Bbnews29Newsऑटोमोबाइल

New EV with 1200km range

सिर्फ 4 लाख की कीमत में 1200 KM चलने वाली कार लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

New EV with 1200km range

नई दिल्ली , 4 दिसंबर

New EV with 1200km range

एक नई इलेक्ट्रिक कार ने ऑटोमोबाइल मार्केट में तहलका मचा दिया है । सिर्फ 4 लाख की कीमत में 1200 KM की रेंज वाली कार लॉन्च हुई है ।

New EV with 1200km range

कहां लॉन्च हुई सस्ती EV

चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी बेस्ट्यून ब्रांड ने बीते साल अपनी स्मॉल इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक नई कार लॉन्च कर तहलका मचा दिया।

इस कार ने लॉन्च होती ही दुनिया भर के ऑटोमोबाइल मार्केट में सुर्खियों बटोरी थी । इसका कारण था दमदार रेंज और सस्ती दर का होना ।

दरअसल चाइनीज कंपनी बैटरी से जुड़ी ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित कर चुकी है जो कम समय में चार्ज होकर ज्यादा रेंज प्रदान करती है ।

इसी टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी ने शाओमा (Xiaoma) लॉन्च की थी । बेस्ट्यून शाओमा की कीमत करीब 3.47 लाख से 5.78 लाख के बीच रखी गई है ।

चीन में उसकी कीमत 30000 से 50000 युआन के बीच रखी गई है। इस कार से कंपनी माइक्रो ईवी सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है ।

जानिए कार के फीचर और स्पेसिफिकेशन

New EV with 1200km range
Xiomi car

इस कार को हार्डटॉप ओर कन्वर्टिबल दोनों वेरिएंट में पेश किया गया है । फिलहाल हार्डटॉप वेरिएंट की बिक्री की जा रही है ।

इस कार में एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट भी दिया गया है जो 7 इंच का है । डैशबोर्ड में आकर्षक ड्यूल टोन थीम मिलेगी ।

शाओमा में ड्यूल टोन कलर स्कीम है जो सीधे किसी एनीमेशन फिल्म की तरह लगती है। इसमें ज्यादा आकर्षक दिखने के लिए गोल किनारों के साथ बड़े व चौकोर हैडलैंप दिए गए हैं।

शाओमा एयरोडायनेमिक व्हील का उपयोग करता है जो रेंज बढ़ाने में उपयोगी सिद्ध हो सकता है ।

बेस्ट्यून शाओमा FME प्लेटफार्म पर बेस्ड है । इसमें इलेक्ट्रिक और रेंज एक्सटेंडर डेडीकेटेड चेसिस शामिल किए गए हैं।

इसमें उपयोग की गई बैटरी लीथियम आयन फास्फेट (LFP) यूनिट है । सेफ्टी के लिहाज से बेस्ट्यून शाओमा में ड्राइवर साइड एयरबैग मिलेगा ।

इसमें तीन दरवाजे दिए गए है । यह कार 3000 mm लंबी है , 1510 mm चौड़ी है । और 1630 mm ऊंची है ।

इसका व्हीलबेस 1953 mm हैं।

For more updates _ team Bbnews29 : Click Here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button