Bbnews29टेक्नोलॉजीसरकारी योजनाएं

“Need Help” women safety feature

राजस्थान में महिलाएं हुई ज्यादा सुरक्षित , अब एक क्लिक पर पहुंचेगी पुलिस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

“Need Help” women safety feature

“Need Help” women safety feature. राजस्थान की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु एक तकनीकी नवाचार किया है ।

जयपुर , 15 दिसंबर

राजस्थान में पिछले 1 _2 साल में महिलाओं और बालिकाओं के यौन उत्पीड़न और रेप के मामलों में बढ़ोतरी हुई है ।

गिरते सामाजिक , सांस्कृतिक मूल्यों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर परोसी गई अश्लीलता ने महिलाओं के प्रति घटित होने वाले अपराधों को बढ़ाने का कार्य किया है ।

अब राजस्थान पुलिस ने महिलाओं के मोबाइल में “नीड हेल्प” नाम से एक नया सेफ्टी फीचर जोड़ दिया है ।

"Need Help" women safety feature

जानिए Need Help क्या है ?

पुलिस ने राजकोप सिटीजन ऐप में एक नया फीचर जोड़ है । Need Help नाम के इस फीचर के जरिए महिलाएं किसी भी संकट के समय जल्द से जल्द पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकेंगी ।

पुलिस की साइबर सेल ने बताया कि संकट के समय महिला किसी भी लोकेशन पर हो वहां तुरंत पुलिस पहुंच जाएगी ।

"Need Help" women safety feature

यह नवाचार पुलिस मुख्यालय द्वारा किया गया है जो महिलाओं को हर परिस्थिति में सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।

कैसे काम करेगा नया सेफ्टी फीचर

जैसे ही संकट में फांसी महिला इस ऐप के need Help बटन का उपयोग करेगी , तुरंत ही जयपुर स्थित 1090 कंट्रोल रूम को नोटिफिकेशन प्राप्त होगा ।

इस पर पुलिस कर्मी तुरंत महिला से संपर्क कर उसकी लोकेशन प्राप्त करेंगे  । यदि किसी कारण से महिला कॉल रिसीव नहीं कर पाती है तो भी पुलिस के पास लोकेशन पहुंच जाएगी ।

बताई गई लोकेशन पर द्रुतगति से पुलिस पहुंच कर आपात स्थिति में महिला की मदद करेंगे ।

महिला साक्षरता में देश भर में सबसे पिछड़े राज्य में यह तकनीक कैसे काम करेगी ?

राजस्थान पुलिस का यह नवाचार पूर्णतः टेक्नोलॉजी पर आधारित है जबकि राजस्थान में महिला साक्षरता बहुत कम है । अनपढ़ महिलाएं इस ऐप का उपयोग कैसे कर पाएगी ।

पुलिस मुख्यालय ने बताया कि अब जिले ओर रेंज स्तर पर पुलिस मित्रो और सुरक्षा सखियों के माध्यम से इस ऐप का इस्तेमाल करने की जानकारी दी जाएगी ।

पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर बताया गया कि अपनी अपनी रेंज में इस मोबाइल ऐप को महिलाओं के मोबाइल में ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करवाए ।

ऐप डाउनलोड करवाने के बाद महिलाओं को ऐप का उपयोग कैसे करना है , इस हेतु ट्रेनिंग दी जाए ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here

ऐप डाउनलोड करें : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button