Murder of one youngster in sanchore cricket tournament
सांचौर में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में मामूली कहासुनी का अंजाम मौत तक पहुंच जाएगा किसी ने सोचा नहीं था ।
मामला सर्वाना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है । एक गांव में दीपावली अवकाश पर गांव के सभी भाई बंधु सद्भावना मैच खेल रहे थे ।
इन मैचों का आयोजन इसलिए हो रहा था ताकि गांव के लोग बड़े समय बाद एक साथ इकट्ठे हुए थे । क्योंकि कई लोग बिजनेस के सिलसिले में बाहर रहते है तो कई पढ़ाई के लिए बड़े शहरों का रुख कर चुके है । इसलिए सोचा क्यों ना क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो जिसमें सभी लोगों का स्नेह मिलन हो जाएगा।
यह टूर्नामेंट सर्व समाज का था । सूत्रों के हवाले से पता चला कि पुरोहित और घांची समाज में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग मामूली कहासुनी से बड़ी लड़ाई में तब्दील हो गया और इसका अंजाम मौत तक के गया।
मृतक माधा उर्फ मनीष मोदी
मामूली कहासुनी के बाद सभी अपने अपने घर की ओर प्रस्थान कर गए परन्तु रस्ते में साइड को लेकर फिर विवाद हो गया तथा एक पक्ष ने क्रिकेट के बैट और डंडों से दूसरे पक्ष पर हमला बोला दिया ।
एक बैट मनीष मोदी के सिर में लग गया और वो बेहोश होकर गिर पड़ा , अन्य तीन व्यक्ति भी बीच बचाव में घायल हो गए।
अरविंद ओर अन्य तीन को सांचौर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया । गंभीर घायलों का इलाज जारी है।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29 : Click Here