Maruti Suzuki launch Swift hybrid
6 लाख की कीमत में 40 किमी/घंटा का माइलेज , हाइब्रिड स्विफ्ट लॉन्च
Maruti Suzuki launch Swift hybrid
नई दिल्ली , 8 दिसंबर
Maruti Suzuki launch Swift hybrid . ऑटोमोबाइल मार्केट में भारत की नंबर 1 कंपनी मारुति सुजुकी
अपने नए और किफायती मॉडल की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है ।
मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट है । लेकिन पिछले 2 वर्षों में सीएनजी और हाइब्रिड मॉडल देश में सबसे ज्यादा बिक रहे है ।
मारुति ने भी मार्केट की डिमांड के अनुसार नई स्विफ्ट को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च किया था ।
मारुति ने 2024 में स्विफ्ट का एक्सटीरियर भी काफी चेंज किया है और इसका लुक भी काफी बदल गया है
मारुति ने स्विफ्ट का हाइब्रिड मॉडल किया लॉन्च
छोटी कारों में मार्केट में केवल सीएनजी वेरिएंट ही उपलब्ध है । लेकिन मारुति ने हाइब्रिड मॉडल लॉन्च कर मार्केट में तहलका मचा दिया है ।
नई स्विफ्ट हाइब्रिड का लुक लोगों को दीवाना बना रहा है । इसका बाहरी लुक , इंटीरियर और दमदार इंजन लोगो को आकर्षित कर रहा है ।
गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है । यह इंजन 90bhp का पावर जनरेट करता है और 118nm का टॉर्क जनरेट करता है ।
इसमें सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है । अगर कार के माइलेज की बात करे तो यह 40 km/h का माइलेज देगी ।
इंटीरियर फीचर
नई हाइब्रिड स्विफ्ट में काफी एडवांस फीचर दिए गए है । कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है ।
इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है ।
सेफ्टी के लिहाज से इसमें ड्यूल एयरबैग दिया गया है एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है ।
इसके ऊपरी मॉडल में एलायव्हील और आकर्षक फॉग लैंप दिए गए है ।
कार की कीमत : इसकी एक्सशोरूम कीमत 6 लाख से शुरू हो रही है । अभी तक केवल इतनी ही जानकारी मिल पाई है क्योंकि इसके सभी वेरिएंट भारत में लॉन्च नहीं हुए है ।
मारुति सुजुकी के नए वेरिएंट हमेशा सबसे पहले इसकी ओरिजिन कंट्री दक्षिण कोरिया में लॉन्च करता है ।
इसके बाद में भारत में लॉन्च होता है ।
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में क्या होता है
इस तकनीक में कार पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों तरीकों से चलती है । जब गाड़ी पेट्रोल पर चलती है तो इसका डायनमो करेंट जनरेट करता ओर उससे बैटरी चार्ज होती है ।
फिर कार कुछ समय तक बैटरी से चलती है । इस प्रकार गाड़ी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों से चलती है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here