Mahindra Bolero 2025 launch soon
Mahindra Bolero 2025 launch soon. महिंद्रा का नाम जेहन में आते ही दो गाड़ियों का नाम सबसे पहले लिया जाता है _ एक बोलेरो और दूसरी स्कॉर्पियो
महिंद्रा स्कॉर्पियो के दो वेरिएंट मार्केट में धूम मचा रहे है एक स्कॉर्पियो क्लासिक और दूसरी स्कॉर्पियो N.
महिंद्रा बोलेरो का मार्केट इन दिनों कुछ मंदा ही चल रहा है । लेकिन महिंद्रा ने 2025 में न्यू बोलेरो को मार्केट में उतारने का फैसला किया है ।
न्यू बोलेरो का लुक देखते ही बोलेरो लवर की खुशी का ठिकाना नहीं है । क्योंकि न्यू बोलेरो का लुक सबसे अलग और यूनिक नजर आ रहा है जो हर किसी को दीवाना बना देगा ।
दरअसल इस वर्ष एक इवेंट में महिंद्रा ने यह जानकारी दी थी कि 2025 में बोलेरो का नया अपडेटेड वर्जन उतारने हेतु तैयारी शुरू कर दी है ।
न्यू महिन्द्रा बोलेरो का डिजाइन
न्यू महिन्द्रा बोलेरो का डिजाइन अब तक की इस सेगमेंट की सभी गाड़ियों से अलग होगा ।
न्यू बोलेरो को स्पोर्टी और डैशिंग लुक दिया जाएगा ।
अब इस कार में भी न्यू डायमंड कट एलॉय व्हील दिए जायेंगे । यदि गाड़ी के बैक पर नजर डाली जाए तो इसका न्यू बंपर ओर LED टेल लैंप और स्पोर्टी लैंप मिलने की संभावना है ।
यदि इसके इंटीरियर की बात की जाए तो पुरानी बोलेरो में इंफोटेनमेंट सिस्टम का अभाव था , महिंद्रा ने इस पर काम किया है और इस बार 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
नया डेसबोर्ड लेआउट और स्कॉर्पियो N की तरह डिजाइन किया हुआ स्टीयरिंग मिलने वाला है ।
न्यू महिन्द्रा बोलेरो के स्पेसिफिकेशन का एक चार्ट हम आपको उपलब्ध करवा रहे है _
न्यू बोलेरो की कीमत
न्यू महिन्द्रा बोलेरो की कीमत मारुति सुजुकी की एर्टिगा के समान होगी ।
एक्सपर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 9.5 लाख से 12 लाख के बीच रहने की संभावना है क्योंकि यह गाड़ी मध्यमवर्गीय संयुक्त परिवारों की पहली पसंद है
यह कार 7 सीटों वाली होगी । इसमें थार रॉक्स की तरह 5 दरवाजे दिए जाएंगे। पीछे का दरवाजा खोलने पर इस बार आपको ज्यादा स्पेस दिखाई देगा ।
दमदार इंजन
न्यू बोलेरो में 1.5 लीटर डीजल टर्बो इंजन दिया गया है जो 76 bhp की पावर और 210 nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इस इंजन विकल्प में पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का ऑपेशन दिया गया है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _team Bbnews29: Click Here