Bbnews29Current affairsNews

Long term cooperative agriculture, non agriculture loan

दीर्घकालीन सहकारी कृषि व अकृषि ऋण ब्याज अनुदान योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Long term cooperative agriculture, non agriculture loan

Long term cooperative agriculture, non agriculture loan

जयपुर , 8 नवंबर

अब किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है । आज से केंद्रीय सहकारी बैंक और प्राथमिक भूमि विकास बैंक किसानों को दीर्घकालीन ऋणों के ब्याज पर सब्सिडी देगी।

ये बैंक कृषि लोन पर 7% जबकि अकृषि लोन पर 5% का ब्याज अनुदान उपलब्ध करवाएगी।

दीर्घकालीन सहकारी कृषि व अकृषि ऋण ब्याज अनुदान योजना

कृषि उत्पादन बढ़ाने व किसान की आय बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने यह ब्याज में सब्सिडी की योजना लागू की है ।

इतनी सब्सिडी दे देने पर अब दीर्घकालीन ऋण बहुत कम ब्याज पर मिलेगा जिससे समस्त किसान लाभान्वित होंगे ।

पहले से चल रहे ऋण का क्या होगा

जिस किसानों के पहले से ऋण चल रहा है ओर यदि वे समय पर किश्त भर रहे है तो ऐसे किसानों को भी 5% की ब्याज सब्सिडी मिलेगी।

राजस्थान में ब्याज सब्सिडी के लिए कुल लगभग 40 करोड़ ₹ का प्रावधान किया गया है।

 

किसके लिए ले सकते है ऋण

किसान नलकूप , कुएं की खुदाई , फव्वारा , मिनी फव्वारा , डिग्गी निर्माण , पंपसेट , सोलर लाइट , विद्युतीकरण , ट्रैक्टर , कल्टीवेटर , थ्रेसर, भूमि समतलीकरण , ग्रीन हाउस , पशु पालन जैसे समस्त क्षेत्र जो कृषि और पशु पालन विभाग के अंतर्गत आते है के तहत किसान दीर्घकालीन ऋण ले सकेंगे।

इस समस्त प्रकार के ऋणों के ब्याज पर कृषि क्षेत्रों हेतु 7% व अकृषि क्षेत्रों हेतु 5% की ब्याज की सब्सिडी दी जाएगी ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें

Team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button