Less facilities at PHC Jakhadi ( raniwara )
रानीवाड़ा , 20 नवम्बर
रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित जाखड़ी गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक डॉक्टर, एक जी एन एम व लैब टेक्नीशियन की मौजूदगी के बावजूद उचित प्रबंधन के अभाव में लोगों को किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं मिल रही है ।
अव्यवस्थाओं का आलम
जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हुई थी तो लोगों को लगा था कि अब इलाज के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा ।
यहां पर ब्लड टेस्ट की मशीन लगी हुई है । यहां CRP, BLOOD GROUPING, WIDAL TEST , HEAMOGLOBIN , blood and sugar test की सुविधाएं उपलब्ध थी ।
लेकिन समय के साथ मशीनों को दुरस्त नहीं करने के कारण ये मशीनें धीरे धीरे धूल फांक रही हैं। असुविधाओं का आलम यह है कि टेस्ट की सभी मशीनें खराब पड़ी है ।
यहां डॉक्टर भी पदस्थापित है पर स्थानीय लोग उनका भी फायदा उठा नहीं पा रहे है क्योंकि यहां बल्ड टेस्ट की भी सुविधा नहीं है ।
लैब टेक्नीशियन है लेकिन लैब में पड़ी मशीनें खराब है तो उसका भी समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है ।
प्रशासन बेखबर
ग्रामीण इन सारी असुविधाओं के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे है । प्रशासन बिल्कुल उदासीन बना हुआ है । लोगो ने कई बार उपखंड मुख्यालय पर अधिकारियों को ज्ञापन दिया और समस्या से अवगत कराया लेकिन प्रशासन ने सुध नहीं ली ।
जाखड़ी के एक व्यक्ति ने हमारे चैनल को फोन कर बताया कि सुविधाओं के अभाव में लोग पड़ोसी राज्य गुजरात पलायन करने को मजबूर है ।
छोटी सी दिक्कत होने पर बल्ड टेस्ट नहीं होने से लोगों को उपखंड मुख्यालय जाना पड़ता है । और वहां भी समुचित इलाज नहीं मिलने पर लोग गुजरात जाते है ।
लोगो में इस बात को लेकर जबरदस्त रोष व्याप्त है । जाखड़ी के विष्णुपाल सिंह से फोन पर हुई चर्चा में हमें यह आपबीती सुनाई ।
हम उम्मीद करते है कि आने वाले समय में प्रशासन इस समस्या के समाधान हेतु उचित कदम उठाएगा और लोगों को राहत मिलेगी ।
For more updates visit our website _ team Bbnews29 : Click Here