Lecturer vacant post about 17000
शिक्षा विभाग में रिक्त पद 2 लाख से ज्यादा और सरकार ने विज्ञापन निकाला केवल 2200 पदों का।
कल राजस्थान लोक सेवा आयोग ने व्याख्याता भर्ती परीक्षा हेतु विज्ञापन निकला जिसमें केवल दो हजार पदों हेतु अभ्यर्थना जारी हुई है।
जबकि शिक्षा विभाग में व्याख्याता के रिक्त पद सत्रह हजार से ज्यादा है । यह विज्ञापन ऊंट के मुंह में जीरा साबित होने वाला है।
शिक्षा मंत्री ने कल दिया बयान
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कल रिक्त पदों पर बयान दिया जिसमें खाली पदों की संख्या दो लाख से ज्यादा बताई गई है । Bbnews29 आपको खाली पदों की लिस्ट उपलब्ध करवा रहा है_
यह लिस्ट शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की है । इसमें आप देख सकते है कि कितने पद खाली है।
व्याख्याता के 17338 , वरिष्ठ अध्यापकों के 25000 पद रिक्त बता रहे है।
उपचुनावों को देखते हुए आनन फानन में निकली भर्ती
प्रदेश में आगामी महीने में होने वाले उपचुनावों को देखते हुए बेरोजगारों को खुश करने के उद्देश्य से सरकार ने विज्ञापन जारी कर दिया।
सरकार का दांव उल्टा भी पड़ सकता है
भर्ती का जब विज्ञापन जारी हुआ तो हमारे चैनल पर लोगों ने जिस तरह के कमेंट किए उससे लग रहा है कि यह दांव उल्टा पड़ सकता है।
क्योंकि 24 विषयों हेतु केवल 2202 पदों का विज्ञापन निकालना बेरोजगारों के समझ से परे है जबकि रिक्त बहुत ज्यादा है।
ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करे
Team Bbnews29: Click Here