Lawrence bishnoi’s live interview from jail
चंडीगढ़ , 30 अक्टूबर : लौरेंस बिश्नोई के जेल से दिए गए इंटरव्यू के मामले की जांच में नया मोड आ गया है।
हाइकोर्ट ने सीनियर पुलिस अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई है । कोर्ट ने कहा कि आपकी इजाजत के बिना कोई इंटरव्यू कैसे ले सकता है । आपने ही इंटरव्यू लेने की इजाजत दी , इसलिए सारी गलती आपकी है ।
सीनियर पुलिस अधिकारी का ऑफिस बना स्टूडियो
सीनियर पुलिस अधिकारी के ऑफिस को पत्रकारों ने स्टूडियो के तौर पर उपयोग में लिया।
उनके लिए फ्री वाईफाई की व्यवस्था भी पुलिस कार्मिकों ने करवाई।
कोर्ट ने कहा इस मैटर में आगे गहन जांच की जरूरत है । कोर्ट ने तुरंत SIT गठित करने के आदेश जारी कर दिए।
SIT पुलिस और गैंगस्टर की सांठ गांठ की जांच करेगी , इस मामले में भ्रष्टाचार के भी संकेत मिल रहे है ।
लौरेंस के 2 इंटरव्यू वायरल हुए थे
बठिंडा जेल से विश्नोई के दो इंटरव्यू वायरल हुए थे । एक में लौरेंस मुसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेता है और दूसरे में लौरेंस ने जेल के अंदर से इंटरव्यू देने का सबूत दिया ।
उसने बैरक का वीडियो बताया और कहा कि उसे जेल से बाहर नहीं आने देते लेकिन जेल के अंदर मोबाइल ओर सिग्नल ऑटोमैटिक उसके पास पहुंच जाते है।
लौरेंस ने कहा कि रात को जेल के बाहर से मोबाइल अंदर फेंके जाते है । रात को ग़स्ती गार्ड का पहरा कम होने पर वह मोबाइल से संबंधित काम निपटा लेता है।
पंजाब डीजीपी ने खारिज किया था दावा
पंजाब डीजीपी ने कहा था कि लॉरेंस का यह इंटरव्यू बठिंडा जेल का नहीं है बल्कि किसी ओर जेल का है ।जब लॉरेंस को पंजाब लाया गया था तब उसके बाल छोटे और दाढ़ी नहीं थी जबकि इंटरव्यू में उसके मूंछें और दाढ़ी बड़े लग रहे है ।
परन्तु डीजीपी के दावे के खंडन की पोल आज हाइकोर्ट ने खोल के रख दी ।
किन पर हुई थी कार्यवाही
पंजाब पुलिस ने इंटरव्यू के लिए जिम्मेदार पुलिस कार्मिकों पर कार्यवाही की थी । डीएसपी गुरशेर सिंह , वतन कुमार , SP रीना, SI जगतपाल जांगू समेत आधा दर्जन पुलिस वालो पर कार्यवाही हुई थी।
अब होगा दूध का दूध पानी का पानी
हाइकोर्ट द्वारा SIT गठन के आदेश जारी कर देने से अब यह एजेंसी आगे की गहन जांच करेगी तब पता चलेगा कि इस मामले में ओर कौन कौन लोग शामिल है ।
प्रथम दृष्टया इसमें पुलिस वाले ही दोषी लग रहे है।
इस बारे में अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29:Click Here