Kuldeep bishnoi appoints Paras Ram newly president of Mahasabha
नई दिल्ली , 12 नवम्बर
कल से देवेंद्र बूडीया और कुलदीप विश्नोई के बीच समाज की बागडोर को लेकर चल रही छीना झपटी में आज एक नया मोड़ आ गया।
परसो दिल्ली में हुए घटनाक्रम से नाराज देवेंद्र बूडीया जी ने जोधपुर पहुंचते ही समाज के संतों और प्रबुद्ध जनों की मीटिंग बुलाकर अपनी आपबीती सुनाई ।
समाज के प्रधान के साथ हुए इस अपमानजनक घटनाक्रम से लोगों में काफी रोष देखा गया ।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई । अधिकतर लोग देवेंद्र जी के पक्ष में आवाज उठाते नजर आए।
कल मुकाम में बुलाई थी आपात बैठक
विश्नोई महासभा के लेटरहेड से सचिव ने एक पत्र जारी किया और कल 2 बजे आपात बैठक आहूत की थी।
सोशल मीडिया पर लोग “मुकाम चलो” नाम से मुहिम चला रहे है।
कल होने वाली मीटिंग में कोई बड़ा निर्णय लिए जाने की संभावना थी।
कुलदीप विश्नोई ने चलाया ब्रह्मास्त्र
कुलदीप विश्नोई सारे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थे । जैसे ही उनको पता चला कि कल समाज की बड़ी मीटिंग हो रही है उन्होंने बहुत बड़ा कदम उठाया।
समाज के संरक्षक होने के नाते उन्होंने देवेंद्र बूडीया पर समाज को बांटने और अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया ।
उन्होंने एक लेटर जारी कर पिछले दो दिनों से देवेंद्र बूडीया द्वारा की जा रही अनर्गल टिप्पणियों और आधारहीन बातों को समाज को तोड़ने वाला करार दिया तथा तुरंत अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया।
अब समाज की बागडोर स्व. रामसिंह जी के परिवार को सौंपी
कुलदीप विश्नोई ने देवेंद्र बूडीया को तत्काल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए आगामी चुनावों तक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया ।
परसराम विश्नोई पुत्र स्व. श्री रामसिंह जी को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
कुलदीप ने रामसिंह जी के परिवार की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें समाज को एक साथ लेकर चलने वाला करार दिया ।
उनके परिवार की गौरवशाली परम्परा का बखान करते हुए उनके नेतृत्व में समाज को नई ऊंचाइयों पर के जाने हेतु कृतसंकल्प नजर आए।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29 : Click Here