Know about CKYC Card
बार बार बैंक जाकर KYC कराने का झंझट खत्म , बस एक बार बनवा ले CKYC कार्ड
Know about CKYC Card
Know about CKYC Card. भारत सरकार और आरबीआई ने मिलकर विभिन्न बैंकों के अलग अलग KYC नियमों को सरलीकृत और आसान बनाने का निर्णय लिया है ।
यदि आपको कोई लॉन लेना हो , खाते से बड़ी लेनदेन करनी हो , चैक बुक इश्यू करानी हो तो आपको बैंक जाकर आपका KYC अपडेट करवाना होता है ।
ग्राहकों को हो रही इस परेशानी का हल ढूंढा है सेंट्रल KYC प्रणाली ने ।
क्या है CKYC
सेंट्रल केवाईसी प्रणाली विभिन्न वित्तीय संस्थानों में KYC प्रणाली को एकीकृत और आसान बनाने के लिए डिजाइन की गई है ।
इसके माध्यम से बार बार बैंको में जाकर केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जमा कराने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा ।
यह कार्ड आधार और पैन कार्ड की ही तरह का एक फिजिकल कार्ड होगा जिस पर एक स्कैनर लगा रहेगा वित्तीय संस्थान उस स्कैनर से जब स्कैन करेंगे तो संबंधित व्यक्ति की केवाईसी की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी ।
इस कार्ड के जारी होने के बाद आपको बैंक जाते समय केवाईसी डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले जाने को जरूरत हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी ।
CKYC कार्ड घर बैठे कैसे प्राप्त करे
- CKYC फॉर्म भरे :
CKYC फॉर्म किसी भी भागीदार वित्तीय संस्थान या KYC पंजीकरण एजेंसी ( KRA ) से प्राप्त किया जा सकता है।
- आवश्यक दस्तावेज जमा करे :
आवेदन कर्ता को निम्नलिखित दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे _
पहचान पत्र : आधार कार्ड , पैन कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइवर लाइसेंस , वोटर 🆔 कार्ड आदि ।
एड्रेस प्रूफ : बिजली का बिल , किरायनामा या कोई सरकारी दस्तावेज जिसमें पता प्रमाणित हो ।
- सेंट्रल एजेंसी करेगा वेरिफाई :
आपका भरा हुआ फॉर्म ओर अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स को सेंट्रल एजेंसी प्रमाणित करेगा । यह वेरिफिकेशन बैंक में जाकर व्यक्तिगत रूप से या फिर ऑनलाइन इलेक्ट्रानिक माध्यम से भी किया जा सकेगा ।
आपको मिलेगा यूनिक नंबर
वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको 14 अंकों का एक KYC पहचान नंबर ( KIN ) एसएमएस या ई मेल के माध्यम से प्राप्त होगा ।
यह नंबर विभिन्न वित्तीय संस्थान आपका केवाईसी देखने के लिए काम में लेगा ।
CKYC के फायदे
- केवल एक बार केवाईसी : एक बार CKYC में पंजीयन होने के बाद आपको अलग अलग वित्तीय संस्थानों में बार बार केवाईसी की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा ।
- सेंट्रल डेटाबेस : CKYC के माध्यम से सेंट्रल रजिस्ट्री ऑफ सिक्योरिटाइजेशन एंड एसेट रिकंस्ट्रक्शन ( CERSAI ) द्वारा एक केंद्रीकृत डेटाबेस तैयार किया जाएगा ।
- लेनदेन में तेजी : CKYC के बाद कागजी कार्रवाई और सत्यापन में लगने वाला समय कम हो जाएगा जिससे ग्राहकों की लेनदेन प्रक्रिया में तेजी आएगी ।
CKYC कराने का ऑफिशियल लिंक : Click Here
हमारी वेबसाइट विजिट करें: team Bbnews29: Click Here