Bbnews29Govt scheme

Kisan taarbandi yojana में बड़ा बदलाव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Kisan taarbandi yojana में बड़ा बदलाव, kisan taarbandi scheme

राज्य सरकार ने तारबंदी योजना में कुछ मापदंडों में बदलाव की है जिस कारण अधिकतम किसानों को इस योजना का फायदा मिल सकेगा तो चलिए जानते हैं इस योजना में क्या बदलाव किए गए।

Kisan taarbandi yojana में किए गए मुख्य बदलाव

जंगली और खुले जानवरों से अपनी फसल की सुरक्षा करने के लिए तारबंदी एक प्रमुख विकल्प बनकर उभरा है । लेकिन इसमें आने वाली लागत को देखते हुए सभी किसान इसे अपने खेतों में नहीं लगवा सकते ।

Kisan taarbandi yojana में बड़ा बदलाव

इसलिए सरकार किसानों की आर्थिक मदद कर रही है और इस पर अनुदान यानी सब्सिडी भी दे रही है । पहले नियम यह था कि 6 बीघा तक की जमीन वाले किसान भाई अपने खेतों में kisan taarbandi yojana का फायदा उठा सकते थे ।

लेकिन अब नियमों में राज्य सरकार ने शिथिलन प्रदान किया है । अब दो बीघा जमीन जिस किसान के पास है वह भी अपने खेतों में तारबंदी करवा कर सरकारी योजना का फायदा उठा सकता है।

1 अप्रैल 2025 से नियम बदल चुके हैं लेकिन आधिकारिक साइट पर कुछ तकनीकी खामी होने की वजह से किसानों को अभी इसका फायदा नहीं मिल रहा था ।

लेकिन अब तकनीकी खामी को दुरुस्त कर लिया गया है और नया अपडेट भी आ गया है । अब दो बीघा  जमीन वाले किसान सरकारी तारबंदी योजना का लाभ ले सकेंगे ।

किसान तारबंदी योजना 2025

राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को तारबंदी के लिए सब्सिडी दी जा रही है । kisan taarbandi yojana राजस्थान कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही है, जिसका लाभ लेने हेतु किसान आवेदन कर सकता है ।

इस योजना का लाभ किसान व्यक्तिगत तौर पर या सामूहिक तौर पर भी उठा सकता है । आपको बता दें कि राजस्थान की तारबंदी योजना के तहत किसानों को 50% अनुदान भी दिया जा रहा है ।

जिसमें रुपए 40000 तक की सब्सिडी का फायदा किसान उठा सकते हैं यानी आधे खर्चे में खेत की तारबंदी हो जाएगी।

आवेदन कैसे और कहां करना है

तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए किसान को ऑनलाइन आवेदन करना होगा । जिसके लिए आधार कार्ड, जन आधार कार्ड की कॉपी, ट्रेस नक्शा, जमाबंदी पटवारी से बनानी होगी।

लघु सीमांत प्रमाण पत्र, ई साइन जमाबंदी, अगर मंदिर के आसपास की जमीन है तो पुजारी का प्रमाण पत्र भी साथ में अटैच करना होगा  ।

इन सब दस्तावेजों के साथ “किसान साथी पोर्टल” पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा । इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए किसान भाई कृषि पर्यवेक्षक की सहायता ले सकेंगे तथा कृषि अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं ।

यह एक लाभकारी योजना है जिसमें किस एक बार खर्च करते हैं परंतु लंबे समय तक इससे खेत सुरक्षित रहता है।

ब्रेकिंग न्यूज हेतु होम पेज विजिट करे : Click here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button