Kidnapping case of two days ago in Balotra, main accused arrested
बाड़मेर , 23 नवंबर
लव मैरिज से नाराज परिजनों द्वारा दो दिन पहले युवती का अपहरण करने के मामले में 9 लोगों को पुलिस ने राजस्थान _ गुजरात के बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया ।
क्या था मामला
पचपदरा रोड पर धर्मकांटा के समीप बालोतरा में परसो दिन को टैक्सी में मंदिर जा रहे प्रेमी युगल के आगे स्कॉर्पियो गाड़ी डालकर युवती का अपहरण करने के मामले में जिला डीएसटी टीम और बालोतरा
तथा सिवाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान _ गुजरात बॉर्डर से 9 लोगों को गिरफ्तार कर युवती को भी दस्तयाब कर लिया ।
सिवाना निवासी मंजू ने बालोतरा के कुलदीप सोनी से घर वालों की इच्छा के विरुद्ध प्रेम विवाह किया था ।
बाद में परिजनों की धमकी मिलने पर एस पी ऑफिस में उपस्थित होकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी ।
एस पी ऑफिस से उन्हें सुरक्षा के तौर पर एक पुलिस जवान भी उपलब्ध करवाया था।
लेकिन घटना के वक्त पुलिस साथ नहीं होने से लड़की के परिजनों ने उसका अपहरण कर लिया था ।
परिजन ही निकले अपहरण करने वाले
अचानक हुए इस घटनाक्रम की चर्चा सम्पूर्ण क्षेत्र में आग की तरह फैल गई ।
लोगो ने पुलिस पर भी अंगुली उठाना शुरू कर दिया
क्योंकि यह पुलिस द्वारा सुरक्षा में हुई भरी चूक थी ।
घटनाक्रम के बाद एस पी कंवरिया के निर्देशन में पूरा पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया ।
साइबर एक्सपर्ट की मदद व सिवाना पुलिस के तकनीकी सहयोग से स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा करते हुए लुदरादा गांव पहुंचे वहां स्कॉर्पियो खड़ी मिली।
वहां से पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि परिजन युवती को लेकर सिरोही की तरफ गए है ।
बालोतरा पुलिस ने सिरोही पुलिस से समन्वय कर स्विफ्ट गाड़ी के नंबर दिए जिसमें युवती को ले जा रहे थे ।
साथ ही पुलिस ने बालोतरा से सिरोही रूट में लगे प्रत्येक सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो मुखबिर की बात सही निकली ।
बाद में परिजनों के गुजरात की तरफ निकलने की सूचना मिली तो
राजस्थान गुजरात सीमा पर मावली चौकी पर नाकाबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया ।
किसको किया गिरफ्तार :
मामले में मोहनलाल , आजयकुमार , यासीन खान , रूपाराम , सुरेश कुमार , जीवाराम , सुनील, भगवाना व पादरू निवासी सुशील को गिरफ्तार कर लिया ।
त्वरित कार्यवाही की आमजन कर रहे तारीफ
प्रेम विवाह को सही ठहराने वाले लोग जो जात पात में विश्वाश नहीं रखते ,
पुलिस की इस कार्यवाही की तारीफ कर रहे है
कि उन्होंने त्वरित कार्यवाही कर समाज कंटकों को अच्छा सबक सिखाया है ।
वरना होता यह है कि पुलिस भी परिजनोंपरिजनों के साथ मिल जाती है
और लड़की से प्रेम विवाह के संबंध विच्छेद करने का दबाव बनाती है ।
लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ ।
पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर आगे अनुसंधान शुरू कर दिया है ।
One Comment