Bbnews29News

Kidnapped a married woman who love married a week before

बालोतरा में कुछ दिनों पहले लव मैरिज करने वाली युवती का अपहरण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Kidnapped a married woman who married with her boyfriend earlier this month

बालोतरा , 22 नवम्बर

Kidnapped a married woman who married with her boyfriend earlier this month

बालोतरा में स्कॉर्पियो सवार कुछ युवकों ने एक विवाहिता का अपहरण कर लिया । उसे जबरन ऑटो रिक्शा से उतारा , घसीटा और गाड़ी में डालकर भाग गए ।

Kidnapped a married woman who married with her boyfriend earlier this month

युवती ने की थी लव मैरिज

युवती ने इसी महीने की 11 तारीख को अपने प्रेमी के साथ लव मैरिज की थी । प्रेम विवाह करने पर युवक व युवती को धमकी मिलने लगी तो दोनों ने एस पी ऑफिस जाकर प्रोटेक्शन मांगा था ।

युवती सिवाना निवासी मंजू बताई जा रही है और युवक कुलदीप बालोतरा का ही निवासी है । दोनों की शादी से मंजू के घर वाले नाराज थे ।

पुलिस प्रोटेक्शन में थे युवक युवती : 

पुलिस से प्रोटेक्शन की मांग करने पर हाइकोर्ट के आदेश के तहत सिटी एसपी ने प्रेमी युगल को नियमानुसार सुरक्षा प्रदान की थी ।

प्रेमी युगल के साथ एक पुलिसकर्मी को 24 घंटे ऑन ड्यूटी रहने के आदेश भी जारी किए थे ।

हादसे के वक्त युगल के साथ पुलिस नहीं थी , इसलिए आसानी से बदमाशों ने ऑटो रिक्शा के सामने लाकर अपनी स्कॉर्पियो खड़ी कर दी ।

ज्योंहि रिक्शा रुकी , स्कॉर्पियो से उतरे 3 बदमाशों ने लड़की को रिक्शा से बाहर खींचा , फिर घसीटते हुए स्कॉर्पियो में डाला और वहां से फरार हो गए।

घटना का 20 सेकंड का एक वीडियो वायरल

दिन दहाड़े बालोतरा जिले में हुई इस घटना का एक 20 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसमें बदमाश लड़की को घसीटते हुए स्कॉर्पियो में डाल कर भाग जाते है ।

प्रोटेक्शन देने के बावजूद पुलिस नहीं थी साथ : 

जब पुलिस प्रोटेक्शन मिली हुई थी तो घटना के वक्त पुलिस का साथ ना होना कई सवाल खड़ा कर रहा है । प्रेम विवाह के ऐसे मामलों में अपने इगो और सेल्फ रिस्पेक्ट के ढोंग में लड़की के परिजन हत्या तक कर देते है ।

ऐसे में पुलिस को जब तक खतरा ना टले या कोई समझौता ना हो जाए हमेशा प्रेमी जोड़े को सुरक्षा देनी चाहिए ।

लेकिन इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई ।

एसपी कुंदन कंवरिया ने मीडिया को नहीं दिया सीधा जवाब

जन मीडिया कर्मी ने एस पी कुंदन कंवरिया से सवाल किया कि प्रोटेक्शन मिला होने के बावजूद पुलिस साथ में क्यों नहीं थी ।

तो एस पी साहब ने जवाब देने की बजाय बयान दिया कि जल्दी ही लड़की को दस्तयाब कर लिया जाएगा।

सवाल दो से तीन बार मीडिया वालों ने रिपीट किया लेकिन एस पी साहब ने वही पुराना जवाब दिया कि जल्दी ही लड़की को दस्तयाब कर उसके पति को सौंप दी जाएगी ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button