Kia Syros launched in India
Kia Syros launched in India. कीआ ने इंडियन ऑटोमार्केट में एक नई मिड साइज एसयूवी पेश कर भारतीय लोगों के दिलो की धड़कन बढ़ा दी है ।
KIA SYROS अपनी तरह की पहली एसयूवी है जो भारत में लॉन्च हुई है । इस साइज में भारत में कोई गाड़ी उपलब्ध नहीं है ।
यह नया एक्सपेरिमेंट किआ को भारत मे अन्य गाड़ियों से आगे रखेगा ।
जनवरी 2025 से इस कार की बुकिंग शुरू हो जाएगी और पहली गाड़ी की डिलीवरी फरवरी 2025 में दी जाएगी ।
यह कार रिइनफोर्स्ड K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित है । सिरोस को शहरी ड्राइवरों , टेक्नो फ्रेंडली लोगों और एडवेंचर पसंद करने वालों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है ।
इसमें अत्याधुनिक तकनीक के साथ वर्सेलिटी का बेहतरीन संयोजन मिलेगा ।
यह मॉडल इस सेगमेंट में पहली बार रियर स्लाइडिंग , रिक्लाइनिंग और हवादार सीटों के साथ कई अन्य बेजोड़ फीचर पेश करता है ।
बोल्ड फीचर्स और फंक्शनल इनोवेशन
कीआ सिरोस का एक्सटीरियर कीआ के ऑपोजिट यूनाइटेड फिलोसॉफी का प्रतीक है । इसका बोल्ड लुक और आकर्षक डिजाइन लोगों को अपनी ओर आकृष्ट करता है ।
इसका आकर्षक डिजाइन kia की सिग्नेचर स्टारमैप LED लाइटिंग द्वारा हाइलाइट किया गया है ।
स्पेशल कीआ सिग्नेचर वाला डिजिटल टाइगर फेस इसकी रोड कमांडिंग को बढ़ाता है ।
इसका 17 इंच का क्रिस्टल कट एलॉयव्हील , स्ट्रीम लाइट डोर हैंडल , कीआ लोगो प्रोजेक्शन के साथ पड्ल लैंप इस एसयूवी की गतिशीलता और अद्भुत आकर्षण को नई ऊंचाइयों पर ले जाते है ।
कीआ सिरोस का इंटीरियर
इस सेगमेंट में पहली बार सिरोस ने स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग , 60:40 के स्प्लिट रियर सीटों के साथ एक बेहतरीन इंटीरियर अनुभव प्रदान किया है ।
इससे गाड़ी में ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा । पहली बार फ्रंट और रियर दोनों सीटों में वेंटिलेटेड सुविधा प्रदान की है ।
केबिन में 76.2 cm यानी 30 इंच का ट्रिनिटी पेनारोमिक डिसप्ले पैनल दिया है । कनेक्टेड कार नेविगेशन कॉकपिट , ड्युल पैन पेनारोमिक सनरूफ , स्पोर्टी एलॉय पैडल और 64 कलर मूड लाइटनिंग , डबल डी कट स्टीयरिंग व्हील , 4 वे पॉवर्ड ड्राइवर सीट के साथ केबिन को शानदार और बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है।
ये सारे अत्याधुनिक फीचर गाड़ी को लग्जरी फील करवाते है ।
एडवांस सिक्योरिटी से लेस कीआ सिरोस
सिरोस 20 स्टैंडर्ड मजबूत हाइ क्वॉलिटी सुविधाओं से लैस है । जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल , हिल असिस्ट कंट्रोल , 6 एयरबैग , व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट , ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक शामिल है ।
🆘 आपातकालीन सहायता , रियल टाइम डायग्नोस्टिक और चोरी होने पर व्हीकल ट्रैकिंग जैसी फैसिलिटी भी दी गई है ।
कीआ सिरोस का इंजन
कीआ सिरोस दो इंजन विकल्प में उपलब्ध है । 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 88.3 किलोवॉट के साथ 120 पीएस का पॉवर व 172 nm का टॉर्क प्रदान करता है ।
यह 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन के साथ 85 किलोवॉट , 116 पीएस का पॉवर और 250 nm का टॉर्क जनरेट करता है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here