Joint Action of DST Team and raniwara police on smugler
रानीवाड़ा , 10 नवंबर
सांचौर जिले में पुलिस की तरफ से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज रानीवाड़ा में एक कार्यवाही की गई।
सांचौर जिले के रानीवाड़ा पुलिस व DST को मुखबिर से एक रहवासी ढाणी में अफीम होने की सूचना मिली।
दोनों टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए घर पर दबिश दी , जिसमें घर की तलाशी के दौरान करीब सवा किलो अफीम का दूध बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
अफीम की मार्केट वैल्यू करीब दो लाख ₹ बताई जा रही है ।
सांकला राम पुत्र धुका जी पुरोहित है तस्कर
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन में रानीवाड़ा पुलिस व DST की टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर सांकला राम धुका जी पुरोहित के घर दबिश देकर अफीम बरामद किया।
पतरों की बनी ओल्डी में रखी तिजोरी के ऊपर डिब्बे से 1.14 KG अफीम का दूध मिला जिसे बरामद कर रानीवाड़ा खुर्द निवासी सांकला राम को गिरफ्तार कर लिया।
जेब से मिली पर्ची में खरीद फरोख्त का हिसाब
सघन तलाशी के दौरान सांकला राम की जेब से एक पर्ची मिली जिसमें रेलमगरा, राजसमंद निवासी सुरेश चंद्र से अफीम खरीदना बताया गया ।
सुरेश चंद्र एक बार रानीवाड़ा खुर्द आया था वहां सांकला राम से जान पहचान हुई और अफीम के बारे पैसों का लेनदेन हुआ ।
एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया
अफीम तस्करी में लिप्त तस्करों की कड़ी से कड़ी जोड़ते का कार्य करेगी टीम ।
राजसमंद और चित्तौड़ जिलों से जालोर व सांचौर में तस्कर गिरोह सक्रिय है । मामले का अनुसंधान जारी है।
Team Bbnews29 : Click Here