Jalore school time change अब विद्यार्थियों हेतु नया टाइम टेबल, jalore school time change
भीषण गर्मी व लू की स्थिति को देखते हुए राजस्थान में शिक्षा निदेशालय ने बच्चों के स्कूली समय में कटौती हेतु जिला कलेक्टर को अधिकृत किया था।
आज दिन तक करीब सात जिलों में भीषण गर्मी व हीट वेव की स्थिति को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया था।
लेकिन कई जिलों में लू की स्थिति के बावजूद कलेक्टर निर्णय नहीं ले पा रहे थे। आज जालौर जिले में तापमान 45 डिग्री सेंटीग्रेड के लगभग पहुंच गया।
कई मीडिया चैनल पर भीषण गर्मी में 1:00 बजे स्कूल की छुट्टी के वक्त बच्चों को घर जाते हुए दिखाया गया तब कलेक्टर का भी दिल पसीज गया।
अब जिला कलेक्टर जालौर में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि आप विद्यालय समय में तुरंत परिवर्तन कीजिए ताकि स्कूली बच्चे लोग की चपेट से बच सके।
जिला कलेक्टर जालौर ने अपने आदेश में लिखा है कि कार्यालय शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के पत्र अंक दिनांक 9 अप्रैल 2025 के अनुसार जारी।
जिसका निर्देशों की अनुपालना में आगामी दिनों जालौर जिले में भीषण गर्मी व हीट वेव को देखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा प्री प्राइमरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 2 मई 2025 से 16 मई 2025 तक विद्यालय का समय
प्रातः 7:30 बजे से 11:00 तक किया जाता है। वार्षिक परीक्षा व अन्य परीक्षा पूर्व निर्धारित समय विभाग चक्र के अनुसार संचालित होगी। एवं समस्त स्टाफ का समय शिविरा पंचांग के अनुसार रहेगा।
इस आदेश की समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालय द्वारा अक्षरशः पालन सुनिश्चित की जावे यदि कोई संस्था प्रधान उक्त आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट विजिट करें : Click here