Bbnews29News

Jalore girl select in Rajasthan Hockey team

जालोर की कृष्णा कंवर राजस्थान की टीम से खेलेगी नेशनल टूर्नामेंट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jalore girl select in Rajasthan Hockey team

जयपुर , 3 दिसंबर

Jalore girl select in Rajasthan Hockey team

जालोर के रामसीन की कृष्णा कंवर नेशनल लेवल पर अब राजस्थान की टीम से हॉकी खेलेगी ।

Jalore girl select in Rajasthan Hockey team

कृष्णा 7 दिसंबर को मध्यप्रदेश के मंदसौर में आयोजित होने वाली U- 14 राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान की हॉकी टीम से अपना दमखम दिखाएगी ।

कौन है जालोर की हॉकी गर्ल कृष्णा कंवर

कृष्णा कंवर राजस्थान के जालोर जिले की रामसीन तहसील की निवासी है ।

Jalore girl select in Rajasthan Hockey team

रामसीन के पास 100 घरों की आबादी वाले छोटे से गांव भूतवास में रहने वाली कृष्णा ने जालोर का मान बढ़ाया है ।

कृष्णा कंवर ने अपने बेहतरीन खेल और उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर राजस्थान की 14 वर्षीय हॉकी टीम में जगह बनाई है ।

कृष्णा का राष्ट्रीय टीम में चयन होने पर ना केवल इसके माता पिता को खुशी है बल्कि आस पास के गांवों से भी लोगो के बधाई संदेश आ रहे है ।

कृष्णा के पिता ने देखा सपना , बेटी ने सच कर दिखाया

कृष्णा कंवर के पिता भवानी सिंह देवड़ा खुद हॉकी प्लेयर रह चुके है । देवड़ा 2 बार राज्य स्तर पर जालोर की टीम का खेल चुके है ।

लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के टीम से नहीं खेल पाने का उन्हें हमेशा मलाल रहा । उनके राजस्थान की टीम से खेलते का सपना उनकी बेटी ने पूरा कर दिखाया ।

भवानी सिंह ने अपने खेल कौशल का प्रयोग बेटी को हॉकी सिखाने में किया । अपनी बेटी को इस काबिल बनाया कि उसने पूरे जालोर का नाम रोशन कर दिया ।

जालोर के टीम प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि धौलासर, फलोदी में 25 अक्टूबर को आयोजित हुए राज्य स्तरीय गेम्स में जालोर की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था ।

अपने ग्रुप में तीन टीमों को पराजित किया और हनुमानगढ़ जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ड्रॉ खेला । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कृष्णा कंवर का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा था ।

कृष्णा ने सिलेक्टर्स को खेल से अपनी ओर आकृष्ट किया , अपने दमदार प्रदर्शन से बालिका ने नेशनल टीम में जगह बना ली ।

वर्तमान में कृष्णा महर्षि दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल मंडोली नगर में पढ़ती है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button