Jalore girl select in Rajasthan Hockey team
जयपुर , 3 दिसंबर
Jalore girl select in Rajasthan Hockey team
जालोर के रामसीन की कृष्णा कंवर नेशनल लेवल पर अब राजस्थान की टीम से हॉकी खेलेगी ।
कृष्णा 7 दिसंबर को मध्यप्रदेश के मंदसौर में आयोजित होने वाली U- 14 राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान की हॉकी टीम से अपना दमखम दिखाएगी ।
कौन है जालोर की हॉकी गर्ल कृष्णा कंवर
कृष्णा कंवर राजस्थान के जालोर जिले की रामसीन तहसील की निवासी है ।
रामसीन के पास 100 घरों की आबादी वाले छोटे से गांव भूतवास में रहने वाली कृष्णा ने जालोर का मान बढ़ाया है ।
कृष्णा कंवर ने अपने बेहतरीन खेल और उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर राजस्थान की 14 वर्षीय हॉकी टीम में जगह बनाई है ।
कृष्णा का राष्ट्रीय टीम में चयन होने पर ना केवल इसके माता पिता को खुशी है बल्कि आस पास के गांवों से भी लोगो के बधाई संदेश आ रहे है ।
कृष्णा के पिता ने देखा सपना , बेटी ने सच कर दिखाया
कृष्णा कंवर के पिता भवानी सिंह देवड़ा खुद हॉकी प्लेयर रह चुके है । देवड़ा 2 बार राज्य स्तर पर जालोर की टीम का खेल चुके है ।
लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के टीम से नहीं खेल पाने का उन्हें हमेशा मलाल रहा । उनके राजस्थान की टीम से खेलते का सपना उनकी बेटी ने पूरा कर दिखाया ।
भवानी सिंह ने अपने खेल कौशल का प्रयोग बेटी को हॉकी सिखाने में किया । अपनी बेटी को इस काबिल बनाया कि उसने पूरे जालोर का नाम रोशन कर दिया ।
जालोर के टीम प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि धौलासर, फलोदी में 25 अक्टूबर को आयोजित हुए राज्य स्तरीय गेम्स में जालोर की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था ।
अपने ग्रुप में तीन टीमों को पराजित किया और हनुमानगढ़ जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ड्रॉ खेला । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कृष्णा कंवर का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा था ।
कृष्णा ने सिलेक्टर्स को खेल से अपनी ओर आकृष्ट किया , अपने दमदार प्रदर्शन से बालिका ने नेशनल टीम में जगह बना ली ।
वर्तमान में कृष्णा महर्षि दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल मंडोली नगर में पढ़ती है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here