Bbnews29News

Inside story of Indian force in Jammu and Kashmir

17 घरों में घुसकर खोजा उस्मान को और आधे घंटे में किया ढ़ेर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Inside story of Indian force in Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने कमाल का समन्वय और बेहतर रणनीति से एक खूंखार आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया।

जानिए उस्मान को ढेर करने की इनसाइड स्टोरी

24 साल से कश्मीर में आतंक का पर्याय बन चुके लश्कर ए तौयबा के कमांडर उस्मान को ठिकाने लगाना इतना आसान नहीं था ।

सेना ने इस ऑपरेशन के लिए बकायदा पुलिस मुख्यालय में भी आधी रात तक बैठक की थी और गोपनीयता का इस कदर ध्यान रखा था कि सबके सेल फोन भी जमा करा दिए गए थे उन्हें केवल वॉकी टोकी दिया था जिससे सेना और पुलिस में संपर्क स्थापित हो सके।

घनी आबादी वाला क्षेत्र होने और अंधेरी रात के कारण तीन चरणों में योजना बनाई गई थी।

सेना के लिए चुनौतियां कम नहीं थी । घनी आबादी , तंग गालियां , और आवारा कुत्ते चुनौतियां बढ़ा रहे थे।

एक नवंबर की शाम को 7 बजे थे । जम्मू कश्मीर की पुलिस को ह्यूमन हिंट मिला था कि आतंकी उस्मान श्रीनगर के मीर मोहल्ला के एक घर में रुकने वाला है।

खबर की पुष्टि होते ही उस्मान के मीर मोहल्ला पहुंचने से पहले ही जम्मू कश्मीर की पुलिस सीआरपीएफ ,स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप , सेना के कमांडो ने एक उच्च स्तरीय बैठक ली।  10 लोगो की तीन उच्च स्तरीय टीम बनाई गई जो फ्रंट से लीड करने वाली थी ।

घनी आबादी और घर की दीवारें आपस में मिली हुई थी तथा आवारा कुत्ते हर जगह थे इसलिए पहले चार किलोमीटर के एरिया की घेराबंदी की गई केवल हॉस्पिटल जाने वाले रस्ते को छोड़कर चारों तरफ से एरिया छीज कर दिया गया।

जिस घर में उस्मान रुका हुआ था वह अशरफ शाह के भाई का था । अशरफ जम्मू का पहला आत्मघाती हमलावर था जिसने सेना के एक बटालियन को उड़ा दिया था ।

17 घरों में घुसे कमांडो

अगली चुनौती थी बिना किसी आहट के स्पेशल 30 जवानों का घर में घुसना । सबसे पहले आवारा कुत्तों से निपटने की योजना बनाई । जहां भी कुत्ता दिखा उन्हें बिस्किट डाला गया और कुत्ते भोंके नहीं । एक एक करके करीब 17 घरों में कमांडो घुस चुके थे।

रात को करीब 2 बजे टारगेटेड मकान को घेर लिया गया । मकान को घेरते ही उस्मान को पता चल चुका था कि वह चारों तरफ से घिर चुका है उसने अब बाहर निकल कर सामना करने की ठानी और गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसमें सेना के चार जवान घायल हो गए।

आतंकी ने घर में गोला बारूद से विस्फोट कर दिया ताकि सेना भ्रमित हो जाए लेकिन तब तक आसमान में ड्रोन पहुंच चुके थे उन्होंने सेना को आतंकी की एग्जैक्ट लोकेशन दी । घर में धुंआ इतना फैल चुका था कि आतंकी को सांस लेने के लिए बाहर आना पड़ा और बाहर आते ही सेना ने उसका अंत कर दिया।

इस प्रकार नागरिकों को कोई भी हानि पहुंचे बिना उस्मान को मार गिराया।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें

Team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button