Bbnews29Newsटेक्नोलॉजी

India’s first hyperloop track ready

एक घंटे से भी कम समय में जयपुर से दिल्ली पहुंचा देगी ट्रेन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

India’s first hyperloop track ready

नई दिल्ली , 7 दिसंबर

India’s first hyperloop track ready भारतीय रेलवे ने आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार कर लिया है इस सिस्टम से ट्रेन कुछ ही मिनटों में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा देगी ।

India's first hyperloop track ready

भारत में निर्मित फर्स्ट टेस्ट ट्रैक पर 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने का परीक्षण किया जा चुका है ।

अब इसी ट्रैक पर 600 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का परीक्षण किया जाएगा । यदि यह सफल रहा तो यह सिस्टम शुरू होने पर देश में रेल यात्रा का परिदृश्य ही बदल जाएगा ।

एक घंटे से भी कम समय में जयपुर से दिल्ली

यदि 600 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का परीक्षण सफल रहा तो यह ट्रेन जयपुर से दिल्ली का सफर सिर्फ 50 मिनट में तय कर लेगी ।

इसकी रफ्तार हवाई जहाज के बराबर होगी । फिर हवाई यात्रा और हाइपरलूप ट्रेन की यात्रा में बराबर समय लगेगा ।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया वीडियो

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है ।

India's first hyperloop track ready
टेस्ट ट्रैक का लाइव फोटो

उसे आईआईटी मद्रास के थाईयूर के डिस्कवरी कैंपस में लगाया गया है । ट्रैक की लंबाई 410 मीटर है । रेल मंत्री ने प्रोजेक्ट से जुड़े टीमों की तारीफ करते हुए कहा अब देश में टेक्नोक्रेट की कोई कमी नहीं है ।

मंत्री ने उम्मीद जताई कि देश इस तकनीक को जल्द साकार कर पाएगा । यह ट्रक आईआईटी मद्रास के विद्यार्थियों के स्टार्टअप “टूट्र हाइपरलूप” ने विकसित किया है।

देश में कहां चलेगी प्रथम हाइपरलूप ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित भारत की पहली हाइपरलूप ट्रेन मुंबई और पुणे के बीच चलेगी । इससे मुंबई और पुणे का सफर महज 25 मिनट में पूरा हो जाएगा ।

इन दोनों शहरों के बीच दूरी 150 किलोमीटर है , जिसे पूरा करने में वर्तमान में 2 घंटे से ज्यादा का समय लगता है।

तेज गति के परिवहन हेतु वर्तमान में देश में केवल हवाई यात्रा ही विकल्प है । इस तकनीक के सफल होने पर देश को हाईस्पीड परिवहन का एक ओर विकल्प मिल जाएगा ।

यह ट्रेन बीच में कहीं रुकती नहीं है अर्थात एक स्टेशन से शुरू होने के बाद सीधा दूसरे स्टेशन पर रुकेगी ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _team Bbnews29: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button