Indian wicketkeeper announces retirement
न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में करारी हार के सदमे से भारतीय क्रिकेट अभी उबरा ही नहीं था कि क्रिकेट फैंस को एक ओर झटका लगा है।
ऋषभ पंत के चोटिल होने पर करीब दो साल तक टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालने वाले बल्लेबाज रिद्धिमान साह ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया ।
बंगाल के लिए रणजी सीजन खेल रहे साह ने किया संन्यास का ऐलान
साह अभी बंगाल की तरफ से रणजी सीजन में भाग ले रहे है । अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आज उन्होंने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि यह उनका अंतिम रणजी सीजन है , इसके बाद यह स्टार बल्लेबाज रणजी खेलता हुआ नहीं मिलेगा।
पंत के चोटिल होने के बाद उम्मीद थी कि साह ही विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद होंगे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने पहले के एस भारत को मौका दिया और बाद में ध्रुव जुरैल से कीपिंग करवाई , तभी लग गया था कि अब व्हाइट बॉल क्रिकेट में इस स्टार बल्लेबाज का कैरियर खत्म हो चुका है ।
संन्यास का ऐलान करते हुए क्या कहा
क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद रणजी का यह सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा । मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधत्व करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह मेरा आखिरी सीजन है इसलिए इसे यादगार बनाना चाहता हूं।
कैसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर
साह ने अपने करियर में भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे खेले ।
टेस्ट की 56 पारियों में 1353 रन बनाए। जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल है । इसके अलावा वनडे की पांच पारियों में 41 रन बनाए ।
For more updates
Team Bbnews29 : Click Here