Indian openers record breaking partnership in Perth
पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) , 23 नवंबर
स्कोरकार्ड : भारत _ पहली पारी: 150/10
ऑस्ट्रेलिया _ पहली पारी: 104/10
भारत _ दूसरी पारी: 172/0
बुमराह के पंजे से पस्त कंगारू
बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लेकर कंगारू शीर्ष क्रम की कमर तोड़ दी थी ।
बुमराह के आगे कोई भी ब्लैबाज टिककर नहीं खेल पाया और पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 104 रन पर ऑल आउट हो गई ।
भारत ने पहली पारी में जब 150 रन ही बनाए तो लगा था स्कोर बहुत छोटा है लेकिन शानदार गेंदबाजी के आगे इतने रनों में भी भारत ने 46 रन की बढ़त हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया ।
कपिल देव के बाद विदेशी सरजमीं पर इस तरह की कातिलाना गेंदबाजी करने वाले बुमराह दूसरे गेंदबाज बने ।
बाकी गेंदबाजों ने भी बुमराह का अच्छा साथ दिया । डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए वही मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट नाम किए ।
सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए ।
दूसरी पारी में ओपनर्स का धमाल
दूसरी पारी में भारतीय ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की । तेज और बाउंच वाली पर्थ की पिच पर जहां बल्लेबाज 10 रन बनाने के लिए तरस गए थे वहां के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया ।
पिछले 38 साल में भारतीय ओपनर्स की ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी साझेदारी :
राहुल और जायसवाल ने शुरू में काफी ध्यान से क्रिकेट खेला और बाद में जब पिच पे जम गए तो अपने शॉट्स खेले ।
जायसवाल 90 रन बनाकर नॉट आउट पवेलियन लौटे वहीं राहुल 62 रन बनाकर दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर नॉटआउट पवेलियन लौटे।
इस तरह ओपनर्स ने नॉटआउट 172 रन की साझेदारी कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलिया में ओपनर्स की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और के श्रीकांत के नाम है जिन्होंने 192 रन की साझेदारी की थी ।
अब ये रिकॉर्ड भी कल जयसवाल राहुल अपने नाम कर सकते है ।
भारत की जीत तय
अब भारत की जीत लगभग तय मानी जा रही है क्योंकि भारत के पास 218 रन की बढ़त हो गई है जबकि उसके सभी 10 विकेट सुरक्षित है ।
पर्थ के इस मौदान पर कोई भी टीम चौथी पारी में 250 रन भी नहीं बना सकी है । जबकि भारत का स्कोर अभी बिना विकेट खोए 218 रन हो चुका है ।
यदि भारत ने यहां से केवल 300 रनों की बढ़त ही ले ली तो ऑस्ट्रेलिया को बड़ी मुश्किल हो सकती है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here