India denying tour of pakistan for champions trophy
दुबई , 11 नवंबर
जब से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन हेतु तैयारियां शुरू हुई थी तब से यह माना जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी ।
यह आशंका कल सच में बदल गई जब भारत सरकार ने क्रिकेट टीम को पाक जाने की अनुमति नहीं दी।
आईसीसी ने दी पाक को जानकारी
कल ही एक मेल भेज कर आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) को भारत के ना खेलने के फैसले के बारे में बता दिया था।
पीसीबी के चीफ नकवी ने पुष्टि की कि भारत के पाकिस्तान का दौरा ना करने की जानकारी आईसीसी ने एक मेल के माध्यम से हमें दे दी है ।
जब से नवाज शरीफ की पार्टी सत्ता में आई है ऐसा माना जा रहा था कि भारत का रुख थोड़ा नरम पड़ सकता है और सरकार क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट खेलने की अनुमति दे सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अब क्या करेगा पाकिस्तान
अब पाक के पास केवल एक रास्ता बच जाता की वह पिछली बार हुए एशिया कप की तरह टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल अपनाए और भारत के सभी मैच पाक से बाहर किसी ओर देश में करवाए।
ऐसे में माना जा रहा है कि भारत के मैच यूएई में हो सकते है और टीम दुबई के ग्राउंड पर क्रिकेट खेलती नजर आ सकती है ।
भारत के बिना टूर्नामेंट करवाने की रिस्क नहीं ले सकता आईसीसी
आईसीसी को सबसे ज्यादा पैसा भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI से मिलता है और भारत के मैच में स्टेडियम हाउसफुल रहता है इसलिए भारत के बिना क्रिकेट के किसी भी टूर्नामेंट की कल्पना तक नहीं की जा सकती ।
अब आईसीसी ने पाक को हाइब्रिड मॉडल अपनाने की सलाह दे दी है और सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर सहमत हो गया है ।
अब भारत अपने मैच यूएई या श्रीलंका में खेल सकता है ।
क्या होगा अगर भारत को पाकिस्तान दोनों टीमें फाइनल में पहुंच जाए
यदि भारत के सामने फाइनल में पाकिस्तान होगा तो भी भारत अंतिम मुकाबला पाक में नहीं खेलेगा।
मोदी सरकार ने पाक ना जाने की सख्त हिदायत दे रखी है ।
यदि ऐसा होता है तो पाक को फाइनल मुकाबला अपने घरेलू दर्शकों की बजाय दुबई के दर्शकों के सामने खेलना पड़ सकता है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29 : Click Here