Bbnews29CricketNews

India Creates history against South Africa in T20 Cricket

एक T20 पारी में पहली बार दो शतक , संजू व तिलक का कमाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

India Creates history against South Africa in T20 Cricket

वांडर्स  ( दक्षिण अफ्रीका ) , 15 नवंबर

भारत ने आज T 20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया  आज दक्षिण अफ्रीका के वांडर्स में खेले जा रहे T 20 मुकाबले में भारत की ओर से संजू सैमसन व अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने उतरे . दोनों ने धुंआधार व तूफानी शुरुआत दी ।

अभिषेक ने दो सौ की स्ट्राइकरेट से रन बनाए । उन्होंने 36 रन ( 18 गेंद ) बनाए जिसमे 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थी । पहला विकेट 73 के स्कोर पर छठे ओवर में गिरा ।

तिलक और संजू ने मचाया तहलका

जब शर्मा आउट हुए तब अफ्रीकी खिलाड़ियों ने सोचा नहीं था कि आज उनकी शामत आने वाली है ।

India Creates history against South Africa in T20 Cricket

शर्मा के आउट होते ही बैटिंग करने आए तिलक ने आते ही अपने तेवर दिखा दिए थे कि आज वो रुकने वाले नहीं है ।

तिलक अंत तक नॉट आउट रहे उन्होंने सिर्फ 47 गेंद में 120 रन की पारी खेली जिसमें 10 छक्के लगाए। जबकि संजू ने 56 गेंद में 109 रन बनाए जिसमे 9 छक्के शामिल थे ।

भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

भारतीय टीम ने 20 ओवर में 283 रन बनाए जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज तक का सबसे बड़ा स्कोर है ।

T 20 क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है । इससे पहले भारत ने ही बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाकर विश्व में सबसे बड़ा T 20 स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था।

विदेशी धरती पर यह भारत का सबसे बड़ा स्कोर है। 

एक T 20 पारी में 23 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी भारत ने बनाया । इससे पहले भी 22 छक्कों का रिकॉर्ड भारत के ही नाम था ।

संजू के एक वर्ष में तीन शतक का विश्व रिकॉर्ड

एक साल में T 20 क्रिकेट में तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड भी संजू ने अपने नाम किया । ये इस वर्ष तीन शतक लगा चुके है ।

T 20 क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बने । इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था ।

इससे पहले संजू ने T 20 की लगातार दो पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था।

संजू इस वर्ष आठ बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले व चार बार शून्य पर आठ होने वाले खिलाड़ी बने जो कि एक रिकॉर्ड है।

तिलक वर्मा ने एक सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन

भारत की ओर से एक T 20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जो इन्होंने 231 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ स्थापित किया था । आज तिलक ने कुल 280 रन बनाकर उस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया ।

तिलक वर्मा ने लगातार दो मैचों में शतक लगाए। संजू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।

दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक लगाए

दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में दो शतक लगाए . यह भी T 20 क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है । ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है ।

साथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का यह सबसे ज्यादा स्कोर है ।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अब भारत के नाम हो गया है । इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिसने इस टीम के खिलाफ 17 T 20 मैच जीते हैं।

भारत ने अफ्रीका को अब तक 18 T 20 मुकाबलों में धूल चटाई है । जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिलक और संजू ने 210 रन की साझेदारी की जो एक रिकॉर्ड बन गई । यह किसी भी विकेट के लिए अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है ।

क्रिकेट की अन्य खबरों हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here

 

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button