News

India Canada conflict

भारत कनाडा के रिश्तों में दरार, 6_ 6 डिप्लोमेट्स को अपने अपने देश से निकला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

India Canada conflicts

भारत कनाडा के पहले से चल रहे तनाव पूर्ण संबंधों में देर रात एक नया व नाटकीय मोड आ गया।

India Canada conflict

कल क्या हुआ

भारत के विदेश मंत्रालय ने कनाडाई कार्यकारी हाई कमिश्नर स्टीवर्ट रॉस व्हीलर समेत 6 डिप्लोमेट्स को 19 अक्टूबर की रात 12 बजे तक भारत छोड़ने का आदेश दे दिया है।

इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने  कनाडा में अपने हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा को भी वापस भारत बुला लिया है ।

क्यों हुई यह कार्यवाही

दरअसल यह कार्यवाही ट्रुडो सरकार की रविवार को भेजी एक चिट्ठी के बाद हुई जिसमें भारतीय राजदूत और कुछ डिप्लोमेट्स को कनाडाई नागरिक की हत्या में संदिग्ध बताया गया था।

हालांकि कनाडाई नागरिक की जानकारी नहीं दी गई थी लेकिन इसे हरदीप सिंह निज़्जर की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।

भारत ने कनाडा के आरोपों को आधारहीन और तथ्यहीन बताते हुए सख्त रुख अपनाया। और कनाडाई राजदूत को तलब कर भारत ने अपने सभी डिप्लोमेट्स को वापस बुलाने और कनाडा के डिप्लोमेट्स को देश छोड़ देने के फैसले से अवगत कराया।

कनाडा ने कहा हमने भारत को पर्याप्त सबूत दिए है, जिसकी भारत लंबे समय से मांग कर रहा था जबकि भारत ने इन आरोपों को नकार दिया।

संबंधों में तनाव की वजह क्या?

18 जून  2023 को एक दुरुद्वारे से निकलते समय निज़्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

कनाडाई प्रधानमंत्री ने इस हत्या कांड में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था जिसे भारत ने उसी वक्त खारिज कर दिया था।

इस हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था ये तीनों आरोपी भारतीय मूल के थे।

ट्रुडो के लिए निज़्जर का मुद्दा इतना अहम क्यों?

कनाडा में 2025 में चुनाव है। खालिस्तानी समर्थकों को कनाडाई PM ट्रुडो की पार्टी का बड़ा वोट बैंक मन जाता हैं।

कनाडा की कुल चार करोड़ की आबादी में 18 लाख भारतीय है, जिस में से सात लाख से अधिक सिख है।

India Canada conflict: important links

Team Bbnews29: Click Here

 

 

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button