India breaks all records in T20I भारत ने T20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
आज हैदराबाद में हो रहे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, अभिषेक शर्मा का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद सूर्या कुमार यादव और संजू सैमसन ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।
संजू सैमसन का शतक
संजू सैमसन ने तूफानी बैटिंग करते हुए 111(47) रन जड़े ,इस दौरान इन्होने 8 सिक्स लगाए ,एक ही ओवर में 5 छक्के भी लगाए। यह संजू का T20I में पहला शतक था।
कप्तान सूर्या का अर्धशतक
कप्तान सूर्या कुमार यादव ने भी धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए, अपनी पारी में इन्होने 5 छक्के भी लगाए।
रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने भी तूफानी बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखा । पराग ने 13 बॉल में 34 रन बनाए ,हार्दिक ने 18 बॉल में 47 रन ठोंके।
भारत के 297 रन
कुल 297 रन बनाने में 22 छक्के लगाकर भारत ने नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया।
टेस्ट खेलने वाले देशों में यह अब तक का सबसे बड़ा टोटल है।
India breaks all records in T20I important links:
Team Bbnews29:-Click Here