India All on 46 at home vanue :
भारतीय टीम बंगलौर में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कीवी टीम के सामने केवल 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
घरेलू मैदान में सबसे छोटा स्कोर
यह भारत का घरेलू मैदान में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले भारत 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 75 रन पर ऑल आउट हुई थी।
टॉस जीतकर बैटिंग चुनने का फैसला पड़ा भारी
पहले दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रद्द हो गया था । बारिश की वजह से पिच में नमी थी जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलनी थी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अति आत्मविश्वास में पहले बल्लेबाजी चुन ली । इसका टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम शर्मनाक स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
मैट हेनरी और ओरूरकी छाए
मैट हेनरी ने 5 जबकि औरूरके ने 4 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी।
ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए।
भारत के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके
भारत के विराट कोहली, सरफराज खान , के एल राहुल , रवींद्र जडेजा, और अश्विन बिना खाता खोले आउट हो गए।
India All on 46 at home vanue, important links:
Team Bbnews29: Click Here