Increase in agricultural loan limit
कृषि ऋण सीमा में बढ़ोतरी , अब किसानों को बिना गारंटी मिलेगा 2 लाख का लोन
Increase in agricultural loan limit
Increase in agricultural loan limit. भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) ने किसानों को बड़ी खुशखबरी देते हुए अब कृषि ऋण सीमा में बढ़ोतरी की घोषणा की है ।
अब किसान 2 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकेंगे ।
इससे पहले यह सीमा 1.60 लाख ₹ थी जिसे अब बढ़ाकर 2 लाख ₹ किया गया है ।
यह नई व्यवस्था 1 जनवरी 2025 से लागू होगी । अब किसान 2 लाख ₹ तक का ऋण बिना किसी प्रतिभूति/ जमानत के ले सकेंगे ।
आरबीआई ने क्यों लिया ऐसा फैसला
आरबीआई ने देश में लगातार बढ़ती महंगाई और कृषि क्षेत्र में लगातार बढ़ती हुई लागत को देखते हुए यह फैसला लिया है ।
किसानों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है क्योंकि वे अब परिचालन और विकासात्मक जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेंगे ।
इसका उद्देश्य किसानों को बेहतर वित्तीय पहुंच प्रदान करना है ओर यह सुनिश्चित करना कि उनके पास बिना प्रतिभूति की समस्या के अपनी परिचालन ओर विकासात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रयाप्त संसाधन हो ।
1 जनवरी 2025 से प्रभावी , सभी बैंकों को दिए निर्देश
- 2 लाख ₹ तक प्रति उधारकर्ता को कृषि संबंधी आवश्यक कार्यों सहित कृषि ऋणों के लिए अतिरिक्त प्रतिभूति और मार्जिन आवश्यकताओं को माफ करे ।
- कृषक समुदाय को समय पर वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने करने के लिए संशोधित दिशा निर्देश शीघ्रता से लागू करे ।
- बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने परिचालन क्षेत्र के किसानों और हितधारकों के बीच अधिकतम पहुंच और जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए इन परिवर्तनों का व्यापक प्रचार करे ।
किसे होगा फायदा
यह कदम विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसानों के लिए ऋण पहुंच को बढ़ावा देगा ।
ये किसान कम उधार लागत और अतिरिक्त आवश्यकताओं को हटाने से लाभान्वित होंगे ।
इन प्रावधानों से केसीसी ऋणों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है जिससे किसानों को कृषि कार्यों में निवेश करने ओर अपनी आजीविका में सुधार करने में सहायता मिलेगी ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here