In devali Uniyara Bi election SDM Slapped by Naresh meena
देवली उनियारा, 13 नवम्बर
उपचुनाव में वोटिंग के दौरान देवली उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया।
नरेश मीणा सम्रावता मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे।
जबरन मतदान केंद्र में घुसने से रोका तब हुआ घटनाक्रम
जब नरेश मीणा जबरन मतदान केंद्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे तो प्रशासन व पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो मीणा हाथापाई पर उतर आए।
मीणा पुलिस व अन्य अधिकारियों को धक्का देते हुए केंद्र के अंदर चले गए । पुलिस के जवान व अधिकारी उनका वीडियो बनाने लगे तो मतदान केंद्र में से वापस आकर SDM अमित चौधरी के साथ जबान लड़ाने लगे जब चौधरी ने टोका तो मीणा ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।
वहां खड़े प्रशासनिक अधिकारी अचानक हुए इस घटनाक्रम से सकते में आ गए। पास खड़े पुलिस के जवानों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया।
देवली उनियारा से कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे मीणा
नरेश मीणा पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी थे लेकिन चुनाव हार गए थे । इस बार पार्टी ने उन पर भरोसा नहीं जताया और उनका टिकट काट दिया ।
कई दिनों तक कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने और अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
नरेश मीणा इस क्षेत्र में काफी सक्रिय माने जाते है । अतः इस बार देवली उनियारा में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है ।
कांग्रेश ओर बीजेपी के प्रत्याशियों के अलावा मीणा के भी इस सीट से भाग्य आजमाने के कारण मुकाबला रोचक हो गया है जिसका सीधा फायदा सत्ताधारी दल को मिलता हुआ नजर आ रहा है।
पूरे प्रदेश में गूंजा थप्पड़ कांड
SDM को थप्पड़ जड़ने की घटना पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई । प्रशासनिक अधिकारी मीणा पर FIR दर्ज करवाने हेतु निकल चुके है ।
राज कार्य में बाधा और मारपीट समेत कई धाराओं में मीणा पर मुकदमा दर्ज हो सकता है।
Important links : Click Here