Bbnews29News

Hundreds riotous arrest in Devali Uniyara

RAS एसोसिएशन के अधिकारी मीणा की गिरफ्तारी को लेकर हड़ताल पर बैठे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Hundreds riotous arrest in Devali Uniyara

टोंक , 14 नवंबर

देवली उनियारा में कल हुआ थप्पड़ प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है । अधिकारी के साथ की गई अभद्रता को लेकर पूरे प्रदेश में नरेश मीणा की आलोचना हो रही है ।

ग्रामीणों ने वोटिंग खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टियों को भी रोकने की कोशिश की।

Hundreds riotous arrest in Devali Uniyara

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

बाद में देर रात चले नाटकीय घटनाक्रम में पुलिस और ग्रामीणों में जमकर पथराव हुआ । उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे ।

गुस्साए ग्रामीणों ने SP विकास सांगवान की गाड़ी ही तोड़ दी । इस बीच पुलिस ने रात्रि नौ बजे मीणा को हिरासत में ले लिया ।

Hundreds riotous arrest in Devali Uniyara

मीणा समर्थकों को जैसे ही हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिली वे भड़क गए और इकठ्ठा होना शुरू हो गए।

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस जवानों को घेर लिया और पुलिस के साथ मारपीट कर मीणा को छुड़ा ले गए।

आज सुबह अचानक मीणा सम्रावता गांव पहुंचे और पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया । मीणा ने कहा में भागने वालों में से नहीं हु मै गिरफ्तारी देने को तैयार हूं।

RAS एसोसिएशन के अधिकारी बैठे हड़ताल पर

उधर राजस्थान प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन के अधिकारी नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठ गए है।

आज अधिकारियों ने प्रदेश भर में पैन डाउन का निर्णय लिया है और ये अधिकारी आज काम काज नहीं संभालेंगे।

एसोसिएशन का कहना है कि यदि राजनीतिक गुंडे हमारे अधिकारियों को पीटेंगे तो हम कार्य नहीं करेंगे । यदि अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन हम पर विश्वास कैसे करेगा।

इन्होंने मीणा को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की ।

60 उपद्रवी हिरासत में , रात भर चली पुलिस की दबिश

बुधवार रात भर पुलिस ने गांव में दबिश देकर उपद्रवियों को पकड़ने का कार्य किया । 60 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

कल हुई झड़प में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी और ग्रामीणजन घायल हो गए है जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है ।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वालो ने स्वयं कई गाड़ियों में आग लगाई और हमारे बच्चों को उठाकर थाने ले गई।

कुछ ग्रामीण पुलिस से बचने के लिए तालाब में कूद गए। रातभर पुलिस की दबिश के कारण सैकड़ों लोग गांव छोड़कर भाग चुके है।

आज सुबह फिर से मीणा को हिरासत में लिए जाने की खबर है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Important links : Click Here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button