How think bishnoi community about Salman Khan and his father
सलमान ने माफी नहीं मांगी , उनके पिता ने कर दिया एक और अपराध
How think bishnoi community about Salman Khan and his father
अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूडीया का कहना है कि सलमान खान को काले हिरन का शिकार करने पर पछतावा होना चाहिए।
ओर उन्हें इस भारी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उनका समाज बीते 25 साल से इस दर्द को लिए घूम रहा है और लौरेंस भी इसी वजह से दुखी है।
लौरेंस भी उस घटना से दुखी
अध्यक्ष बुडीया ने ANI से बातचीत में बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बारे में हमें तो कुछ पता है नहीं और इस मामले में पुलिस जांच भी चल रही है इसलिए अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा।
काले हिरण शिकार प्रकरण में इतने साल से कोर्ट में मैटर चल रहा है जिससे समाज को कई करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है।
सलमान को विदेश जाने हेतु भी कोर्ट से इजाजत लेनी पड़ती है मतलब वो दोषी है।
और उन्होंने अभी तक माफी नहीं मांगी इसलिए लौरेंस नाराज ओर दुखी है।
सलमान के पिता ने किया दूसरा अपराध
सलमान के पिता सलीम खान ने कल बयान दिया ” सलमान ने हिरण का शिकार नहीं किया है। उसे जानवरों को मारने का शोक नहीं है बल्कि यह तो जानवरों से मोहब्बत करता है । लौरेंस की धमकी पर कहा कि ये सब वसूली के लिए हो रहा है।”
उन्होंने कहा कि सलमान पत्थर के बुत से माफी मांगेगा क्या।
जांभोजी की मूर्ति को बताया पत्थर का बुत
सलमान के पिता द्वारा इस तरह का बयान देने पर विश्नोई समाज फिर से उखड़ गया। उन्होंने मुकाम समाधि स्थल के बारे में भी भला बुरा बोला जो कि अस्वीकार्य है।
For more updates click Here
Team Bbnews29: Click Here