Bbnews29Health and science

Horns grow on man’s head

बार बार काटने के बावजूद नहीं हट रहा सिर पर उगा सींग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Horns grow on man’s head

Horns grow on man’s head. आपने जानवरों के सिर पर सींग उगे देखे होंगे । चाहे वह गाय हो , भैंस हो या फिर बकरी सबके सिर पर सींग जरूर होते है ।

लेकिन आधुनिक समय में किसी व्यक्ति के सिर पर सींग नहीं देखा होगा ।

एक हैरान कर देने वाली घटना के तहत मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक शख्स के सिर पर सींग उग गया । शख्स उसको कैंची से काट काट कर परेशान हो गया लेकिन सींग हटने का नाम नहीं ले रहा ।

थक हार कर व्यक्ति डॉक्टर के पास पहुंचा । जब डॉक्टर ने इस बीमारी का कारण जानना चाहा तो वे हैरान रह गए ।

Horns grow on man's head

कुछ दिनों पहले व्यक्ति के सिर में लगी थी चोट

व्यक्ति ने बताया कि उसको कुछ महीनों पहले सिर में चोट लगी तो काफी खून बहा था ।

लेकिन मामूली इलाज के बाद चोट ठीक हो गई । जिस जगह से खून निकला था उसी जगह से कुछ दिनों बाद शख्स ने देखा कि उसके सिर से कुछ बाहर निकल रहा है ।

धीरे धीरे वह चीज सींग की तरह बढ़ने लग गई । जब व्यक्ति ने उसे कैंची से काट दिया तो वह ठीक हो गया ।

Horns grow on man's head

लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से वहां सींग की तरह ग्रोथ होनी शुरू हो गई । धीरे धीरे उस चीज ने जानवरों के सींग का आकर ले लिया ।

सींग उगने वाला शख्स कौन है

मध्यप्रदेश के सागर जिले के श्याम लाल यादव इस समस्या का सामना कर रहे है । कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर श्याम लाल यादव की तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें उनके सिर पर सींग दिख रहा है ।

हालांकि श्याम लाल यादव ने वह सींग फिर ऑपरेशन के जरिए हटवा ली थी ।

डॉक्टर्स का कहना है कि इस बीमारी को डेविल हॉर्न या एनिमल हॉर्न कहा जाता है । यह बेहद क्रिटिकल स्थिति होती है । कई बार यह आउटग्रोथ कैंसर का कारण भी बन जाती है ।

यह सींग कैरेटिन से बनी होती है । इसे काटना आसान होता है और ऑपरेशन के जरिए आसानी से हटाया जा सकता है ।

Important links _

Team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button