Govt Creating Instability about new district
जयपुर , 3 नवंबर : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर नए जिलों को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की ।
उन्होंने कहा रोज रोज की मीडिया में बयानबाजी से जिलों को लेकर प्रदेश में अस्थिरता पैदा हो गई है । सरकार कौन कौन से जिले रखेगी और कौनसे जिले खत्म करेगी इस विषय पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।
तुरंत इस मुद्दे पर विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की
जूली ने नए जिलों की समीक्षा की लिए बनी मंत्रियों की कमेटी की रिपोर्ट और ललित के पंवार कमेटी की रिपोर्ट विधानसभा सदन के समक्ष रखने की मांग करते हुए भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
जूली ने कल एक बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार नए जिलों की समीक्षा के नाम पर प्रदेश में अस्थिरता और असमंजस की स्थिति पैदा कर रही हैं।
सरकार नए जिलों में कटौती का मंसूबा पाल रही है जबकि नए जिलों और संभागों का मुद्दा बहुत संवेदनशील है।
इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर सदन को विश्वास में लेने की बात की।
क्या कहा जूली ने
” पूर्व आईएएस ललित के पंवार की रिपोर्ट विधानसभा सदन में रखे । मंत्रियों की सब कमेटी भी अपनी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखे । इन दोनों रिपोर्ट पर सदन में खुली चर्चा हो । इसके बाद ही नए जिलों और संभागों पर फैसला हो।”
सरकार के मंत्री इस मुद्दे पर निरन्तर विवादास्पद बयान दे रहे
जूली ने कहा कि ललित के पंवार समिति ने महीने भर पहले ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। मंत्रियों की उपसमिति पंवार कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन कर नए जिलों की समीक्षा की बात कह रही है । लेकिन सरकार के कुछ मंत्री अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में छोटे जिले खत्म करने संबंधी विवादास्पद बयान देकर प्रदेश की जनता में असमंजस पैदा कर रही है ।
भाजपा की जिम्मेदारी नए जिलों में आधारभूत ढांचा मजबूत करे
जूली ने कहा पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने नए जिलों और संभागों की घोषणा सदन के पटल पर की थी । और भजन सरकार पर्दे के पीछे सारा खेल खेल रही है । इस सरकार को तो नए जिलों का आधारभूत ढांचा मजबूत करने का रोड़मैप बनाना चाहिए लेकिन सरकार जिले खत्म करने पर तुली है ।
इस मुद्दे पर अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर जाए: team Bbnews29 _ Click Here