Gold की कीमत जल्दी ही पहुंचेगी 1 लाख के पार
Gold की कीमत जल्दी ही पहुंचेगी 1 लाख के पार. Gold price hike above 1 lakh.
अमेरीका और चीन के बीच शुरू हुआ ट्रेड वॉर दुनिया को झटके पर झटके दे रहा है । इसका सबसे ज्यादा असर gold की कीमतों पर प़डा है।
यह ट्रेड वॉर विश्व को मंदी की चपेट मे ले सकता है । एक अनुमान के अनुसार gold price जल्दी ही 1 लाख को पार कर सकता है ।
जानिए गोल्ड मैन सैक्स का अनुमान क्या कहता है
गोल्डमैन सैक्स के अनुमान के अनुसार अमेरीका चीन के व्यापार युद्ध के बीच सोना ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच सकता है ।
मंदी की आशंकाओं के बीच सोना इंटरनेशनल मार्केट में 4500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है अंतर्राष्ट्रीय रेट के हिसाब से भारत में यह भाव 10 ग्राम सोने के 1. 30 लख रुपए तक होते हैं।
विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने यह अनुमान जारी किया है हालांकि ऐसा तभी होगा जब ट्रेड वॉर और मंदी का रिस्क बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।
अगर अमेरिका चीन ट्रेड वॉर और मंदी का रिस्क एक्सट्रीम लेवल तक नहीं पहुंचता है तब भी सोना ₹3700 प्रति औंस तक पहुंच सकता है ।
गोल्डमैन सैक्स ने गोल्ड की रेट के तीन अनुमान जारी किए हैं
- पहला अनुमान: फरवरी 2025 में जारी किए गए अनुमान में गोल्डमैन ने सोने के ₹3100 प्रति औंस तक जाने की संभावना जताई थी ।
- दूसरा हनुमान मार्च 2025 में जारी किए गए अनुमान में गोल्डमैन ने सोने के 3300 प्रति अंश तक जाने की संभावना बताई थी
- तीसरा अनुमान अप्रैल 2025 में जारी किए गए अनुमान में गोल्डमैन ने सोने के 3700 प्रति अंश तक जाने की संभावना जताई है
अभी गोल्ड 93000 रुपए की रेट के साथ ऑल टाइम हाइ पर
गोल्ड की रेट इंडिया में अभी ऑल टाइम हाई पर है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 93353 पर पहुंच गया है ।
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम सोने का दाम ₹17000 यानी 12.5 परसेंट बढ़कर 93353 प्रति 10 ग्राम हुआ है ।
सोने की गिरती कीमतों के बीच अचानक तेजी की बात क्यों होने लगी
- अमेरीका की टैरिफ पॉलिसी : अमेरीका की सख्त टैरिफ पॉलिसी के कारण ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है । इससे वर्ल्ड इकनॉमिक ग्रोथ रेट धीमी हो सकती है यानी दुनिया मंदी की चपेट मे आ सकती है । ऐसे मे लोग gold मे अपना निवेश बढ़ देंगे क्यूंकि मंदी के समय सोने मे निवेश सुरक्षित माना जाता है ।
- डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से gold की कीमतों मे तेजी आई है । क्योंकि जब रुपया कमजोर होता है तो Gold को आयात करने मे ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है ।
- शादियों का सीजन शुरू हो रहा है, ऐसे मे गहनों की डिमांड बढ़ गयी है । Gold की ऊंची कीमतों के बावजूद मुंबई, चेन्नई व कोलकाता जैसे बड़ो शहरों में सोना खरीद मे तेजी आई है ।
गोल्डमैन सैक्स official website : Click here
Latest news updates : Click here