Free class for REET 2024
जयपुर, 23 अक्टूबर : रीट शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है।
लक्ष्य पब्लिकेशन के लेखक रामलाल यादव बच्चो के लिए फ्री क्लास का आयोजन करने जा रहे है।
लेखक के पास लंबा अनुभव
लेखक रामलाल यादव स्वयं 6 बार रीट पात्रता हासिल कर चुके है। लेखक का किताबें लिखने का लंबा अनुभव है । ये पिछले 20 साल से प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु बुक राइटिंग का कार्य कर रहे है एवं कोचिंग क्लासेज में पढ़ाने का भी तुजुरबा रखते है।
कहां लगेगी क्लासेज
जयपुर जिले के करणसर पंचायत के पास स्थित गांव देवलिया में कक्षाओं का संचालन करेंगे।
कब लगेगी क्लास
दीपावली अवकाश में दिनांक 25 अक्टूबर से 07 नवंबर तक कक्षाओं का आयोजन होगा।
यह क्लास लगभग 84 घंटे की मैराथन क्लास होगी ।इच्छुक युवा क्लास हेतु आज से ही रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
लेखक का जीवन परिचय
श्रीमान रामलाल यादव पेशे से शिक्षक है। इनके पिताजी सामान्य परिवार के किसान है। पिताजी ने कृषि आमदनी से बेटे को अच्छी शिक्षा दिलाकर काबिल बनाया। आप वर्तमान में जयपुर जिले के मालपुरा में कार्यरत है।
स्वयं ग्रामीण परिवेश से होने के कारण गांव के लड़कों का दुख दर्द समझते है। अपने स्वयं परीक्षा तैयारी के दौरान अनेक समस्याओं का सामना किया है , अतः आपको बच्चों का तैयारी के दौरान आने वाली समस्याओं की तरफ ध्यान गया और तुरंत फैसला लिया कि क्यों ना इन ग्रामीण बच्चों को गांव के ही माहौल में जयपुर की तर्ज पर कक्षाओं का संचालन किया जाए।
For more updates
Team Bbnews29: Click Here
Best Teacher
Great sir
Very nice sir
रामलाल को बहुत बहुत धन्यवाद- NISA TEAM
Very good work thanks
Sir classes online bhe hogi kya
Only offline