Bbnews29News

Four labours buried after wall collapse

सायला में स्कूल दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Four labours buried after wall collapse

सायला ( जालोर ) , 28 नवम्बर

जालोर जिले के सायला से बहुत बड़ी खबर मिल रही है । एक दुखद हादसे में स्कूल बाउंड्री वॉल का निर्माण कर रहे चार मजदूर दीवार ढहने से दब गए।

सूत्रों के अनुसार तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई ।

Four labours buried after wall collapse

स्कूल SMC करवा रही थी निर्माण

स्कूल की SMC से दीवार निर्माण का कार्य चल रहा था । एक साथ काफी लंबी दीवार का निर्माण लगातार कई दिनों से जारी था।

दीवार पर पानी नहीं डालने से निर्माण कार्य पक्का नहीं हुआ था । और आज मजदूर उससे आगे की दीवार बना रहे थे ।

पिछली दीवार के ऊपर चढ़कर मजदूर कार्य कर रहा था और दीवार मजबूत नहीं होने से ढह गई ।

पास में खड़े चार मजदूर नीचे दब गए ।

मौके पर मची चीख पुकार

दीवार ढहने से मौके पर चीख पुकार मच गई । स्कूल के बच्चों ने देखा तो दौड़कर गांव में गए और लोगो को बुलाया ।

लोगो ने जेसीबी बुलाई , उसके आने में आधे घंटे का समय लग गया ।

जब जेसीबी ने मलबा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला और तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया।

हॉस्पिटल में डॉक्टर ने टीम मजदूरों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक गंभीर घायल है ।

गंभीर घायल को इलाज हेतु आगे रेफर किया गया है ।

गांव वालों ने घटिया निर्माण का लगाया आरोप

गांव वालों का कहना है कि आनन फानन में दीवार का घटिया निर्माण किया जा रहा था।

सरपंच को गांव वालों ने आड़े हाथों लिया कि एक साथ बिना पक्के इतनी लंबी दीवार का निर्माण नियम विरुद्ध किया जा रहा था।

आगे की जानकारी हेतु हमारे चैनल से जुड़े रहे

Team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button