Bbnews29

Five friends dead in accident during traveling at udaipur

दोस्त की नई कार से उदयपुर घूमने निकले , रास्ते में पांच दोस्तो की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Five friends dead in accident during traveling at udaipur

उदयपुर , 22 नवम्बर

उदयपुर में कार और डंपर की टक्कर में पांच दोस्तों की मौत हो गई । पांचों दोस्त की नई कार से उदयपुर घूमने आए थे ।

पिता ने बेटे को दो महीने पहले ही दिलाई थी नई कार . दोस्त कई दिनों से पार्टी मांग रहे थे तो उदयपुर पार्टी देने का प्लान बना ।

Five friends dead in accident during traveling at udaipur

एक्सीडेंट में मौत की खबर मिलते ही सभी के घरों में कोहराम मच गया ।

एक युवक की दो साल पहले ही शादी हुई थी , उसकी चार महीने की एक बच्ची भी है । पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है ।

कौन है पांचों युवक

सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि हादसे में देलवाड़ा , राजसमन्द निवासी हिम्मत खटीक , उदयपुर के बेदला निवासी पंकज नागरची , खारोल कॉलोनी निवासी गोपाल नागरची , सीसारमा निवासी गौरव जीनगर और कानपुर खेड़ा निवासी नारायण गमेती की मौत हो गई ।

Five friends dead in accident during traveling at udaipur

पांचों युवक अंबेरी पुलिया से देबारी की तरफ जा रहे थे । इसी दौरान डंपर और कार में टक्कर हो गई । पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई ।

हादसे के बाद डंपर ड्राइवर और उसके मालिक को तुरंत ही पकड़ लिया गया ।

पिता ने कहा दो महीने पहले ही दिलाई थी कार

देलवाड़ा निवासी हिम्मत खटीक के पिता मोहनलाल ने बताया कि बेटा उदयपुर अपने दोस्तों से मिलने का बोलकर घर से निकला था और रात को हमें हादसे की खबर मिली ।

हादसे के बारे में सुना तो मानो मेरा कलेजा ही फट गया हो । मोहनलाल ने कहा उसे कार चलाने का बहुत शोक था । बेटे ने कहा पापा मुझे नई कार दिला दो उसकी किश्त में भर दूंगा । तो मेरा भी कलेजा पिघल गया और मैने नई कार दिला दी थी ।

हिम्मत के उसके अलावा एक भाई और एक बहन ओर है ।

पंकज मंशा माता के व्रत का उद्यापन करने गया था

पंकज का शव लेने आए उसके छोटे भाई अंकुर ने बताया कि पंकज सबसे छोटा था । वह दोस्तो के साथ घूमने की बात कहकर घर से निकला था ।

रात को 2 बजे मामा के पास हादसे की सूचना पहुंची तो उन्होंने हमे पंकज की मौत के बारे में बताया तो एक बार तो यकीन करना ही मुश्किल हो गया कि अब मेरा भाई इस दुनिया में नहीं है ।

अंकुर ने बताया कि पंकज मद्रास में एक कैफे में काम करता था । मंशा माता के व्रत पूर्ण होने पर उसका उद्यापन करने उदयपुर आया था । वह चार दिन बाद वापस मद्रास जाने वाला था ।

पुलिस ने बताया आजकल युवा जोश और जुनून में गाड़ी काफी तेज ओर लापरवाही से चलाते है

पुलिस के अनुसार तेज गति के कारण हादसा हुआ । आजकल युवा बहुत तेज कार चलाते है । नई टेक्नोलॉजी की कारें कुछ ही समय सरपट भागने लगती है । उसका तेज म्यूजिक सिस्टम भी ध्यान भटकाने वाला होता है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button