Fire break out in lakhsmi bai medical College jhansi
झांसी ( यूपी ) , 15 नवंबर
उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के बच्चों की गहन चिकित्सा इकाई ( NICU ) में आग लगने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई और कई गंभीर घायल है ।
शर्ट सर्किट से आग बताई जा रही हादसे की वजह
हादसे की प्रारंभिक वजह शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताई जा रही है । सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की विस्तृत जांच हेतु आदेश जारी कर दिए है ।
हॉस्पिटल में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। बच्चों के परिजन स्वयं और बच्चों की जान बचाने की लिए इधर उधर भागते नजर आए ।
आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों को रेस्क्यू किया ।
हादसे के वक्त NICU में 54 बच्चे एडमिट थे । अधिकतर बच्चों को बचा लिया गया जबकि हादसे में दस बच्चों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि 16 बच्चे झुलसने से गंभीर घायल हो गए जिनका सर्वोत्तम इलाज जारी है ।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा _” झांसी के लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के NICU में लगी आग से बच्चों की मौत एक हृदय विदारक घटना है । मैं प्रभु श्री राम से मृतकों की आत्मा को शांति और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं ”
एक अन्य ट्वीट में लिखा _ “घटना की विस्तृत जांच के आदेश जारी कर दिए है और घायलों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध करवाने के निर्देश दे दिए है ।”
कैसे लगी आग होगी जांच
प्रारंभिक पूछताछ और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग का लगना शॉर्ट सर्किट की वजह से बताया जा रहा है ।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट हेतु एक कमेटी का गठन किया है । यह कमेटी दो दिन में पता लगाएगी कि हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट है या फिर हॉस्पिटल प्रशासन की कोई लापरवाही ।
सिटी एसपी ने बताया कि जिन बच्चों को परिजन घर ले गए है उनका सत्यापन किया जा रहा है । हादसे के वक्त 54 बच्चे भर्ती थे । उनमें से दस बच्चों की मौत हो गई जबकि 16 गंभीर घायल है ।
घायलों को बचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।
उनका इलाज सर्वोत्तम तरीके से करने का आदेश सीएम ने जारी कर दिया है ।
घटना की ताजा अपडेट हेतु हमसे जुड़े रहे _ team Bbnews29 : Click Here