Crime news

Opium serve करने के मामले मे एफआईआर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Opium serve करने के मामले मे एफआईआर, FIR against Opium serve

महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार, रेंज जोधपुर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नशाविहान का संपूर्ण राजस्थान मे खौफ व्यापत हो गया है।

फिर भी लोग नशा परोसने से बाज नहीं आ रहे है । राजस्थान मे शादी समारोह और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों मे नशा परोसना आम बात हो चुकी है ।

इसी कुरीति के विरुद्ध IG विकास कुमार द्वारा ऑपरेशन नशा विहान के तहत संपूर्ण प्रदेश मे कार्यवाही की जा रही है।

भीनमाल के निम्बावास गांव का मामला _ Opium serve

जालोर जिले के भीनमाल तहसील के निम्बावास गांव मे 18 अप्रैल को चाय की केतली मे चाय की आड़ मे अफीम परोसा जा रहा था ।

Opium serve करने के मामले मे एफआईआर

शादी समारोह से किसी जागरूक व्यक्ती ने अफीम की मनुहार का पूरा वीडियो बनाकर IG विकास कुमार द्वारा जारी किए गए WhatsApp नंबर पर भेज दिया गया था।

भीनमाल पुलिस ने तत्काल कदन उठाया और थानाधिकारी मय जाब्ता शादी समारोह मे पहुंच गए। लेकिन वहां पुलिस के पहुँचने से पहले भनक लग चुकी थी।

इसलिए पुलिस को वहां कोई सबूत नहीं मिला। बाद में पूरे दिन समारोह मे पुलिस जाब्ता तैनात रहा था ।

आज पुलिस ने दर्ज की FIR

Opium serve करने के मामले की प्रारंभिक जांच की गयी। जाँच मे चाय की केतली से अफीम की मनुहार करने वाले व्यक्ती की पहचान कर ली गई है ।

अब जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर जिले मे मनुहार के तहत विभिन्न आयोजनों में मादक पदार्थ को परोसे जाने के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन नशाविहान के तहत _

श्री मोटाराम गोदारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जालोर एवम श्री अन्न राज सिंह राजपुरोहित पुलिस उपाधीक्षक वृताधिकारी भीनमाल के सुपर विजन मे निम्बावास गाँव में कार्यवाही की गई।

श्री रामेश्वर लाल भाटी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी भीनमाल के द्वारा दिनांक 18 अप्रैल 2025 को एक वाइरल वीडियो मे शादी समारोह का टेंट लगा हुआ है जिसमें _

करीब 15_20 लोग बैठे है, जिनको एक सफेद कमीज व धोती पहने व्यक्ती एक स्टील की केतली हाथ मे लिए जाजम पर बैठे लोगों को प्लास्टिक कप मे अफीम को गाल कर परोसा जा रहा है।

तथा एक व्यक्ती उस नशीले पेय का सेवन कर रहा है । जब वायरल वीडियो की जाँच की गई तो वीडियो ग्राम निम्बावास के घर महेंद्र सिंह रानावत का है ।

महेंद्र सिंह के बेटे श्रवण सिंह की शादी के उपलक्ष्य मे आयोजित प्रीतिभोज सभा में उक्त अफीम परोसा जा रहा था।

केतली से अफीम परोसने वाले व्यक्ती की पहचान की जाकर सभा आयोजन कर्ता महेंद्र सिंह व बाबु सिंह पुत्र कालू सिंह भोमिया राजपूत निवासी निम्बावास एवम सेवन करने वाले व्यक्ती के विरुद्ध एनडीपीएस ऐक्ट मे मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी बागोड़ा द्वारा किया जाएगा।

Bbnews29.in : Click here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button