EO / RO Paper leak matter
जयपुर, 2 नवंबर : ईओ/आरओ पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है । परीक्षा परिणाम आ जाने के बाद ही इस परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल उठ रहे थे ।
इसके बाद एक नेता के मोबाइल में ओ एम आर शीट मिलने और 30 लाख में शीट बदलने के खुलासे से लगा था कि यह परीक्षा भी रद्द हो जाएगी ।
लेकिन इन सब के बावजूद परीक्षा का परिणाम आया और इसकी दो गुणा अभ्यर्थियों की विचारित सूची की मेरिट लिस्ट ने लोगो के होश उड़ा दिए थे।
परिणाम के बाद डॉक्यूमेंट जांच में हुआ महा घोटाले का पर्दाफाश
जब RPSC ने दो गुणा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच हेतु बुलाया तो पता चला कि बीकानेर जिले के एक ही गांव से छह लोगों का चयन हुआ है।
जब इन छह लोगों से अलग अलग सवाल पूछे गए तो वे बहुत आसान सवालों के जवाब नहीं दे पाए ।
उनसे बीकानेर के पड़ोसी जिलों के नाम पूछे गए , पाकिस्तान से लगने वाली सीमा के बारे में और बीकानेर से निकलने वाले खनिजों के बारे में सवाल पूछे गए ।
अपने ही जिले के आसान सवालों का जवाब ये लोग नहीं दे पाए तो RPSC को शक हुआ कि हो ना हो यहां बड़ा खेल हुआ है।
RPSC ने एक गोपनीय रिपोर्ट तैयार कर SOG को भेज दी । SOG ने उन छह लोगों की गतिविधियों को ट्रेस करना शुरू कर दिया ।
सही समय आने पर उनको गिरफ्तार किया तो पता चला कि इस खेल में उनके अलावा भी कई लोग शामिल है।
SOG ने कड़ी से कड़ी जोड़कर एक साथ 30 लोगो को गिरफ्तार कर पेपर लीक का खुलासा किया
लीक में ब्लूटूथ गैंग का हाथ
पेपर लीक माफिया तुलसा राम और पोरव कालेर ने परीक्षा से थोड़ा पहले सेंटर से ही पर्चा आउट कराया।
बाद में पेपर सॉल्व करवा कर जरिए ब्लूटूथ उत्तर बताए गए।
कही कहीं परीक्षा केंद्र पर ही उत्तर लिखी हुई पर्ची भेज कर एग्जाम हॉल में उत्तर लिखवाए गए।
RPSC ने परीक्षा की रद्द
इतना बड़ा खुलासा होते ही सरकार ने परीक्षा रद्द करने के निर्देश RPSC को भेजे और परीक्षा उसी दिन रद्द हो गई।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29:Click Here