Bbnews29News

Emergency metting calls by home ministry

गृह मंत्रालय में आपात बैठक , अमित शाह के सभी कार्यक्रम रद्द

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Emergency metting calls by home ministry

दिल्ली , 17 नवंबर

आज ग्रह मंत्रालय भारत सरकार ने एक आपात बैठक बुलाई है । महाराष्ट्र में चुनावी कार्यक्रम के दौरान अमित शाह के पास एक इमर्जेंसी कॉल आई जिससे भारत में हलचल बढ़ गई है ।

Emergency metting calls by home ministry

गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र चुनाव कैंपेन के अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली पहुंच चुके है । अचानक ग्रह मंत्री के पास आए इमर्जेंसी कॉल ने भारतीय राजनीति में हलचल बढ़ा दी है ।

आज अमित शाह के नागपुर में गढ़चिरौली, वर्धा , कटोल , सावनेर में चार जगह चुनावी सभा होनी थी जिन्हें अचानक रद्द करने का फैसला हुआ ।

सूत्रों के मुताबित मणिपुर हिंसा पर आज कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है ।

मणिपुर हिंसा पर लिया जा सकता है बड़ा एक्शन

बता दे कि मणिपुर हिंसा के कारण ग्रह मंत्री अमित शाह अचानक दिल्ली लौट गए है । उनकी अनुपस्थिति में स्मृति ईरानी और शिवराज सिंह चौहान चारों जगह जनता को संबोधित करेंगे।

चुनावी समय में मणिपुर में फिर से भड़की हिंसा बीजेपी के लिए सरदर्द बन चुकी है क्योंकि विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को हवा दे रही है कि मणिपुर जल रहा है और गृह मंत्री अपने चुनावी कैंपेन में बिजी है ।

मणिपुर में थोड़ी बहुत शांति का बाद जब नवंबर में फिर से हिंसा भड़की तो यह रुकने का नाम नहीं के रही है ।

गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के बाद कोई ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है । इसलिए अमित शाह ने आज प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में आपात बैठक आहूत की है ।

मणिपुर में फिर से क्यों भड़की हिंसा

मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय आवास में झगड़ रहा है । एक समुदाय का आरोप है कि उसकी जनसंख्या राज्य में मात्र 10% है जबकि उसने मणिपुर की 90% संपति पर कब्जा कर रखा है ।

पिछले साल हालत बहुत ज्यादा तनावपूर्ण हो गए थे । एक समुदाय विशेष ने दूसरे समुदाय की औरतों और बच्चियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया । औरतों को निर्वस्त्र कर उनके साथ बलात्कार किया गया , उन्हें बिना कपड़ो के घुमा कर वीडियो बनाए गए ।

बाद में हिंसा पर कुछ हद तक लगाम लगी और केंद्र सरकार ने AFSPA कानून जिसे सेना का शासन कहते है लागू करने का निर्णय लिया ।

AFSPA लागू करते ही मणिपुर के लोग फिर से भड़क गए और वापस राज्य आग के हवाले हो गया ।

मणिपुर मुख्यमंत्री के घर पर हुआ हमला

पिछले दो तीन दिनों में नाटकीय घटनाक्रम के तहत मणिपुर के लोगों ने बीजेपी सरकार के मंत्रियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया ।

मंत्रियों के घरों में घुस कर तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी । कल तो लोगों ने हद पार कर दी ओर सीधे मुख्यमंत्री हाउस को ही निशाना बना दिया । धारदार हथियारों से लैस होकर लोगों ने मुख्यमंत्री आवास को घेर लिया , सेना ने बमुश्किल स्थिति को संभाला ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें

Team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button