Bbnews29News

Ek hi parivar ke char logo ne ki samuhik atmhatya

छोटे बेटे को मारकर , बड़े बेटे व मां - बाप ने की आत्महत्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Ek hi parivar ke char logo ne ki samuhik atmhatya

झालावाड़ , 3 दिसंबर

झालावाड़ में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है । यहां पति पत्नी ने अपने दो बेटों की हत्या कर स्वयं ने भी आत्महत्या कर ली ।

पति पत्नी और सात साल के बेटे का शव एक ही कमरे में फंदे से लटका मिला । वहीं तीन साल के बेटे का शव उसी कमरे के बैड पर पड़ा था ।

Ek hi parivar ke char logo ne ki samuhik atmhatya

आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है ताकि सुसाइड का कारणों का पता लगाया जा सके।

कौन है मृतक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वालों में नागू सिंह (उम्र 38 साल) ,  उसकी पत्नी संतोष बाई ( उम्र 30 साल ) , बेटा युवराज सिंह (उम्र 7 साल ) , एक तीन साल का छोटा बेटा भी शामिल है

नागू सिंह का परिवार गंगधार थाने इलाके के जेताखेड़ी गांव रहता था ।

सुबह मिली पुलिस को सूचना

एस पी ऋचा तोमर ने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में चार लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है ।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर चौमहला हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया । सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है ।

Ek hi parivar ke char logo ne ki samuhik atmhatya
मोर्चरी में रखे शव

गंगधार थानाधिकारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया दोनों बच्चों को पहले मौत के घाट उतारा गया था ।

उसके बाद पति पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो अचंभित रह गया । ऐसा कैसे हो सकता है कि पूरा परिवार खत्म हो गया । नागू सिंह के भाई और अंकल का रो रोकर बुरा हाल है ।

उनका कहना है कि नागू सिंह के परिवार में किसी चीज की कमी नहीं थी और ना ही हमने कभी गलत सुना फिर भगवान जाने क्या हो गया ।

इलाके के सभी लोग यह सोचकर हैरान है कि आखिर ऐसा क्या कारण रहा कि पूरा खत्म हो गया ।

पुलिस किसी तांत्रिक या कर्जे में डूबे होने के एंगल से जांच कर रही है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button