Economics Nobel prize 2024:
किसे मिला पुरस्कार
इस साल यह पुरस्कार डेरोन एसमोग्लु , सायमन जॉनसन और जेम्स ए. रॉबिंसन को दिया गया है।
तीनों अर्थशास्त्रियों को किसी देश की समृद्धि के लिए सामाजिक संस्थानों के महत्व को रेखांकित करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
किस कार्य के लिए मिला पुरस्कार
नोबेल पुरस्कार देने वाली स्वीडिश संस्था ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा ” The laureates मॉडल में यह बताया गया है की किन परिस्थितियों में राजनीतिक संस्थाएं बनती है और यह कैसे लोगो को प्रभावित करती है “।
इस मॉडल के तीन घटक है _ पहले में इस बात को लेकर विवाद है कि संसाधनों का आवंटन कैसे किया जाता है और समाज में निर्णय लेने की शक्ति किसके पास है ।
दूसरा यह है कि जनता को कभी कभी सत्तारूढ़ अभिजात वर्ग को धमकी देकर सत्ता का प्रयोग करने का अवसर मिलता है ।इस प्रकार समाज में शक्ति निर्णय लेने की शक्ति से कही अधिक है।
तीसरी प्रतिबद्धता की समस्या है जिसका अर्थ है कि अभिजात वर्ग के लिए निर्णय लेने की शक्ति जनता को सौंपना ही एकमात्र विकल्प है।
Economics Nobel prize 2024: important links –
Team Bbnews29: Click Here
For more info: Click Here