Dummy candidate स्टेट ओपन की परीक्षा देते बाड़मेर से ग़िरफ़्तार, dummy candidate arrested in barmer
बाड़मेर शहर के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में स्टेट ओपन की 12वीं कक्षा की परीक्षा देते हुए मामी की जगह भांजी को गिरफ्तार कर लिया।
स्टेट ओपन परीक्षा में एक डमी ग़िरफ़्तार
राजस्थान स्टेट ओपन परीक्षा की 12वीं कक्षा की समाजशास्त्र विषय की परीक्षा देते हुए बाड़मेर शहर के राजकीय रामू बाई गणेश कुमार गोलेच्छा उच्च माध्यमिक स्कूल से एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया गया।
यह कैंडिडेट दो पेपर पहले दे चुकी थी। तीसरे पेपर में युवती की उम्र को लेकर विक्षक को शंका हुई ।
परीक्षार्थी टुगी देवी पत्नी डूंगराराम निवासी डूगेरों का तला के एडमिट कार्ड में उम्र अधिक थी जबकि परीक्षा दे रही युवती कम उम्र की लग रही थी। इस पर वीक्षक ने केंद्र अधीक्षक को शिकायत की।
केंद्र अधीक्षक को जब पता लगा कि यह डमी कैंडिडेट है तो तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
कोतवाली थाने के एसआई ने बताया कि स्टेट ओपन एग्जाम में मामी की जगह भांजी परीक्षा दे रही थी । केंद्र अधीक्षक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने देऊ पुत्री रुपाराम निवासी रतासर को डिटेन किया है ।
देरी से पहुँची थी परीक्षा देने
डमी अभ्यर्थी गुरुवार को परीक्षा देने फिर से आई । समय से करीब 20 मिनट बाद यह परीक्षा देने पहुंची। परीक्षा में बैठने के लिए आधार कार्ड व अन्य जानकारी ली गई ।
इस पर डमी होना पाया गया । सेंटर सुपरिंटेंडेंट शोभा दवे ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने डमी परीक्षार्थी देऊ पुत्री रुपाराम निवासी रतासर हाल निवासी जोशियां का निचला वास बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया है । जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह रानीगांव मौके पर पहुंचे।
Dummy candidate के फोटो मे फर्क से आयी पकड़ मे
जानकारी के अनुसार डॉक्यूमेंट चेकिंग के दौरान एडमिट कार्ड के रंगीन फोटो को जूम करके देखा गया तो दोनों फोटो में फर्क नजर आया।
इसके बाद शक के आधार पर उस पर नजर रखी । वहीं उसके हाव भाव से भी मामला गड़बड़ लगा।
इसके बाद शिक्षक ने पूछताछ की तो उनको लगा की असली परीक्षार्थी की जगह डमी बैठी हुई है । इस बार निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से नकल रोकथाम के कड़े निर्देश है।
बाड़मेर में पिछले साल भी स्टेट ओपन की परीक्षा के दौरान 20 से ज्यादा डमी परीक्षार्थी मिले थे। इस कारण बाड़मेर पर पहले से ही कड़ी नजर रखी जा रही है।
स्टेट ओपन में हर जिले में दो उड़न दस्तों का गठन कर रखा है । राज्य स्तर पर भी दो स्टेट ओपन उड़न दस्ते बनाए हुए हैं।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करे : Click here