Bbnews29Govt scheme

Dr Bhimrao Ambedkar पंच तीर्थ योजना लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Dr Bhimrao Ambedkar पंच तीर्थ योजना लॉन्च, Dr. Bhimrao Ambedkar Panch Tirtha Scheme

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने  एक महत्वपूर्ण योजना को लॉन्च किया । प्रदेश के दलित समुदाय के लोग राज्य सरकार के ख़र्चे पर लंदन घूम सकेंगे ।

लोग वो घर देख सकेंगे जहां रहकर Dr Bhimrao Ambedkar ने कानून की पढ़ाई की थी ।

14 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने बाबा साहब के जन्म दिन पर इस विशेष योजना को लॉन्च किया ।

Dr Bhimrao Ambedkar पंच तीर्थ योजना

इस योजना के तहत डॉ भीमराव अंबेडकर से जुड़े स्थानों पर दलित समाज के लोगों का भ्रमण कराया जाएगा  ।

सबसे पहले इस योजना के तहत 50 लोगों के दल को बस से भारत के अलग अलग प्रदेशों मे डॉ अम्बेडकर से जुड़े स्थानों का भ्रमण कारवाया जाएगा ।

इन्हीं लोगों को डॉ भीमराव अंबेडकर के लंदन स्थित घर का भी भ्रमण कारवाया जाएगा ।

योजना संचालन की जिम्मेदारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को दी गई है । योजना की घोषणा होते ही दलित समाज के लोगों मे उत्साह चरम पर पहुंच गया है।

Dr भीमराव अम्बेडकर पंच तीर्थ योजना में कौनसे स्थान शामिल है

  • जन्म भूमि महू : मध्यप्रदेश में स्थित महू बाबा साहब का जन्म स्थान है । यहा स्थित घर मे एक बड़ा स्मारक बना हुआ है । इसे सरकार ने पहला तीर्थ मना है ।

Dr Bhimrao Ambedkar पंच तीर्थ योजना लॉन्च

  • दीक्षा भूमि नागपुर : यह भारत के प्रमुख बौद्ध तीर्थ स्थलों मे से एक है। यही पर बाबा साहब ने 14 अक्तूबर 1956 को बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी । महाराष्ट्र सरकार ने इस स्थल को A श्रेणी के पर्यटन स्थल का दर्जा दिया हुआ है।

दीक्षा भूमि नागपुर

  • महानिर्वाण भूमि दिल्ली : बाबा साहब के पंच तीर्थ मे महानिर्वाण स्थल दिल्ली भी शामिल है । यहां आकर इनके अनुयायी बाबा साहब के आदर्शों और सिद्धांतो से गहराई से जुड़ते है ।
  • चैत्य भूमि मुंबई : यह अम्बेडकर स्मारक इंदु मिल कंपाउंड मुंबई मे है । यहां Dr Bhimrao Ambedkar की समाधि बनी हुई है ।
  • लंदन स्थित घर : यह पंच तीर्थों मे शामिल पांचवा स्थान है । इसी घर मे रहकर बाबा साहब ने अपनी वक़ालत की पढ़ाई पूरी की थी ।।

अगले आर्टिकल में पढ़िए योजना की संपूर्ण जानकारी : Click here

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान : Click here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button