Bbnews29News

Donald Trump Warns BRICS country

ट्रंप ने कहा टैरिफ दरें इतनी बढ़ा दूंगा कि अमेरिका में व्यापार करना भूल जाओगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Donald Trump Warns BRICS country

न्यूयॉर्क , 1 दिसंबर

Donald Trump Warns BRICS country

नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि अगर ब्रिक्स देशों ने डॉलर की जगह किसी ओर करेंसी में व्यापार करने का सोचा तो मैं 100% टैरिफ लगा दूंगा ।

Donald Trump Warns BRICS country

ट्रंप ने शनिवार को कहा कि हमें ब्रिक्स देशों से गारंटी चाहिए कि वो व्यापार के लिए अमेरिकी डॉलर की जगह कोई नई करेंसी नहीं बनाएंगे और न ही किसी दूसरे देश की मुद्रा में व्यापार करेंगे ।

अगर ब्रिक्स देश ऐसा करते है तो उन्हें अमेरिका को होने वाले निर्यात पर 100% टैरिफ शुल्क का सामना करना पड़ेगा ।

अमेरिका में व्यापार करना भुला दूंगा

Donald Trump Warns BRICS country

ट्रंप ने कहा कि ऐसा करने पर उन्हें अमेरिका में समान बेचने के बारे में भूल जाना चाहिए ।

ब्रिक्स देशों में भारत , चीन , रूस, ब्राजील व दक्षिण अफ्रीका जैसे देश शामिल है ।

यह उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह है । हाल ही में इस समूह में ईरान , सऊदी अरब व यूएई जैसे देश भी जुड़े है ।

ये देश अमेरिकी डॉलर के एकाधिकार को बाजार से खत्म करना चाहते है ।

अलग मुद्रा बनाने पर अभी ब्रिक्स देशों में सहमति नहीं बनी

ब्रिक्स में शामिल देशों के बीच नई मुद्रा बनाने के बारे में अभी आम सहमति नहीं बन पाई है । इसे लेकर हाल ही में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।

इस वर्ष रूस में हुए ब्रिक्स देशों के सम्मेलन से पहले नई मुद्रा जारी करने को लेकर चर्चा काफी तेज हुई थी लेकिन समिट किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाया था ।

हालांकि इस वर्ष के सम्मेलन में पुतिन ने स्पष्ट कर दिया था कि इस साल के सम्मेलन में ब्रिक्स मुद्रा चर्चा का विषय नहीं रहेगा ।

कुछ समय पहले इस पेमेंट सिस्टम को ग्लोबल SWIFT पेमेंट सिस्टम की तर्ज पर तैयार करने को लेकर चर्चा हुई थी ।

भारत में ब्रिक्स देशों को पेमेंट सिस्टम के लिए अपना UPI देने की पेशकश की थी लेकिन सहमति नहीं बन पाई ।

डॉलर के दम पर घर बैठे अरबों कमाता है अमेरिका

1973 में 22 देशों के 518 बैंकों के साथ SWIFT नेटवर्क शुरू हुआ था । फिलहाल इस नेटवर्क में 200 से ज्यादा देशों के 11000 बैंक शामिल है , जो अमेरिकी बैंकों में अपना विदेशी मुद्रा भंडार रखते है ।

क्योंकि एक साथ सारा पैसा तो व्यापार में नहीं लगता इसलिए ये देश अमेरिकी बॉन्ड खरीद लेते है जिस पर ब्याज मिलता रहता है ।

सभी देशों को मिलकर यह पैसा करीब 7.8 ट्रिलियन डॉलर है अर्थात भारत की सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था से भी दुगुना । इस पैसे का इस्तेमाल अमेरिका फ्री में करता है

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29: Click Here

 

 

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button