Donald Trump Warns BRICS country
न्यूयॉर्क , 1 दिसंबर
Donald Trump Warns BRICS country
नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि अगर ब्रिक्स देशों ने डॉलर की जगह किसी ओर करेंसी में व्यापार करने का सोचा तो मैं 100% टैरिफ लगा दूंगा ।
ट्रंप ने शनिवार को कहा कि हमें ब्रिक्स देशों से गारंटी चाहिए कि वो व्यापार के लिए अमेरिकी डॉलर की जगह कोई नई करेंसी नहीं बनाएंगे और न ही किसी दूसरे देश की मुद्रा में व्यापार करेंगे ।
अगर ब्रिक्स देश ऐसा करते है तो उन्हें अमेरिका को होने वाले निर्यात पर 100% टैरिफ शुल्क का सामना करना पड़ेगा ।
अमेरिका में व्यापार करना भुला दूंगा
ट्रंप ने कहा कि ऐसा करने पर उन्हें अमेरिका में समान बेचने के बारे में भूल जाना चाहिए ।
ब्रिक्स देशों में भारत , चीन , रूस, ब्राजील व दक्षिण अफ्रीका जैसे देश शामिल है ।
यह उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह है । हाल ही में इस समूह में ईरान , सऊदी अरब व यूएई जैसे देश भी जुड़े है ।
ये देश अमेरिकी डॉलर के एकाधिकार को बाजार से खत्म करना चाहते है ।
अलग मुद्रा बनाने पर अभी ब्रिक्स देशों में सहमति नहीं बनी
ब्रिक्स में शामिल देशों के बीच नई मुद्रा बनाने के बारे में अभी आम सहमति नहीं बन पाई है । इसे लेकर हाल ही में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।
इस वर्ष रूस में हुए ब्रिक्स देशों के सम्मेलन से पहले नई मुद्रा जारी करने को लेकर चर्चा काफी तेज हुई थी लेकिन समिट किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाया था ।
हालांकि इस वर्ष के सम्मेलन में पुतिन ने स्पष्ट कर दिया था कि इस साल के सम्मेलन में ब्रिक्स मुद्रा चर्चा का विषय नहीं रहेगा ।
कुछ समय पहले इस पेमेंट सिस्टम को ग्लोबल SWIFT पेमेंट सिस्टम की तर्ज पर तैयार करने को लेकर चर्चा हुई थी ।
भारत में ब्रिक्स देशों को पेमेंट सिस्टम के लिए अपना UPI देने की पेशकश की थी लेकिन सहमति नहीं बन पाई ।
डॉलर के दम पर घर बैठे अरबों कमाता है अमेरिका
1973 में 22 देशों के 518 बैंकों के साथ SWIFT नेटवर्क शुरू हुआ था । फिलहाल इस नेटवर्क में 200 से ज्यादा देशों के 11000 बैंक शामिल है , जो अमेरिकी बैंकों में अपना विदेशी मुद्रा भंडार रखते है ।
क्योंकि एक साथ सारा पैसा तो व्यापार में नहीं लगता इसलिए ये देश अमेरिकी बॉन्ड खरीद लेते है जिस पर ब्याज मिलता रहता है ।
सभी देशों को मिलकर यह पैसा करीब 7.8 ट्रिलियन डॉलर है अर्थात भारत की सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था से भी दुगुना । इस पैसे का इस्तेमाल अमेरिका फ्री में करता है
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29: Click Here
One Comment