Dilavar wrongly commented on Women teacher
महिला शिक्षिकाओं को लेकर शिक्षा मंत्री का गलत बयान , सियासत तेज
Dilavar wrongly commented on Women teacher:
कल शिक्षा मंत्री ने नीम का थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में मंच से संबोधन देते हुए कहा कि कुछ महिला शिक्षिकाए पूरे कपड़े पहन कर स्कूल नहीं आती जिससे बच्चों पर गलत असर पड़ता है।
शिक्षकों के आचरण पर उठाए सवाल:
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ महिला शिक्षक अपना शरीर दिखाकर स्कूल जाती है जो गलत है । इतना ही नहीं उन्होंने पुरुष शिक्षकों पर भी सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि शिक्षक स्कूल में गुटखा खाते है, कुछ शिक्षक शराब के नशे में झूमते हुए स्कूल जाते है।
उन्होंने कहा इस प्रकार की हरकत करने वाले शिक्षक नहीं बल्कि बच्चों के दुश्मन है।
महिला शिक्षिकाओं का अपमान बताकर कांग्रेस हुई हमलावार:
प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि “मदन दिलावर शिक्षा मंत्री के नाम पर कलंक है।”
उन्होंने बार बार शिक्षकों का अपमान करने पर शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की बीजेपी से अपील की।
आए दिन गलत बयानबाजी कर दिलावर खुद बीजेपी के लिए आफत बन गए है
शिक्षकों के पूजा पाठ और नमाज पढ़ने पर भी उठाए सवाल:
उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षक विद्यालय समय में पूजा पाठ या नमाज अदा करने हेतु छुट्टी नहीं ले सकता। अपने धार्मिक संस्कार घर पर निभाए ना कि स्कूल में।
इस प्रकार इन्होंने एक बार फिर धार्मिक मुद्दे पर गलत बयान दे दिया।
Dilavar wrongly commented on Women teacher important links:
Team Bbnews29: Click Here