Bbnews29News

Death due to fan Between train bogie and engine o

रेल की बोगी और इंजन के बीच फंसने से मौत ,ड्राइवर की गलती पड़ी भारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Death due to fan Between train bogie and engine

Death due to fan Between train bogie and engine

बरौनी जंक्शन, बिहार , 8 नवंबर

बीते कुछ दिनों से देश में रेल हादसे आम बात हो गई है , कभी ट्रेन की बोगी बेपटरी हो जाती है तो कभी ट्रेन पलटने की साजिश रची जाती है।

बिहार में कल एक अलग ही वाकया घटित हुआ । ड्राइवर की गलती से एक रेलवे कार्मिक की दर्दनाक मौत हो गई।

बरौनी जंक्शन पर हुआ हादसा

बरौनी जंक्शन पर पार्सल वेन और इंजन के बीच दबकर एक रेलवे कार्मिक की मौत हो गई।

यह हादसा ट्रेन को शंटीग़ में ले जाने हेतु इंजन बदलते वक्त हुआ ।

कार्मिक की पहचान दलसिंगराय निवासी अमर कुमार राउत के रूप में हुई है ।

अमर ज्योंहि कपलिंग खोल रहे थे ड्राइवर ने इंजन स्टार्ट कर पीछे ले लिया और बीच में खड़ा अमर इंजन और बोगी के बीच में पिचक गया।

स्टेशन पर खड़े लोगों ने हादसा देख शोर मचाया तो इंजन को वापस आगे ले जाने की बजाय ड्राइवर ट्रेन छोड़ कर भाग गया।

 

समय रहते वापस इंजन आगे ले लेते तो नहीं होती मौत

लोगो के शोर मचाने पर यदि ड्राइवर भागता नहीं और ट्रेन को वापस आगे ले लेता तो अमर बच सकता था।

इंजन और बोगी के बीच पिचक जाने के कारण काफी समय तक अमर तड़पता रहा पर ड्राइवर के बिना इंजन को आगे कौन लेता ।

इस बीच काफी समय गुजर गया और अमर कुमार राउत की तड़फ तड़फ के मौत हो गई।

 

दो घंटे बाद निकाला गया शव

ड्राइवर के भाग जाने के बाद लोगों ने स्टेशन पर अन्य कर्मचारियों को सूचना दी । करीब दस से पंद्रह मिनट बाद रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा तब तक अमर की मौत हो चुकी थी ।

बाद में उच्चाधिकारियों को फोन पर हादसे की सूचना दी और दूसरे ड्राइवर का इंतजाम किया गया , इस बीच दो घंटे का वक्त निकल गया ।

बाद में शव को निकाल कर रेलवे हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया । इस बीच परिजन भी पहुंच गए थे । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

जीएम ने दिए जांच के आदेश

इतना बड़ा हादसा घटित हो जाने और ड्राइवर की लापरवाही सामने आने के बाद पूर्व मध्य रेलवे के जीएम द्वारा घटना की जांच के आदेश जारी किए गए।

शव को दो घंटे बाद निकालने को भी जीएम ने लापरवाही की श्रेणी में माना है ।

अब दोनों बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट जांच कमेटी सौंपेगी ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें

Team Bbnews29 : Click Here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button