Jalore fire से हुआ लाखों का नुक़सान
Jalore fire से हुआ लाखों का नुक़सान, damaged caused by fire in jalore
जालौर के नौसरानी थाना क्षेत्र के भवरानी गांव में बुधवार सुबह 9:00 से 10:00 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से खेतों की बाड़ में आग लग गई थी ।
हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया और करीब 80 हेक्टर में स्थित 25 से 27 खेतों में आग फैल गई ।
एक दमकल के भरोसे आग बुझाने का प्रयास
Jalore fire से खेतों में लगी आग को 8 घंटे से काबू में करने की कोशिश की जा रही है । पटवारी घनश्याम ने बताया कि भंवरानी में सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास अचानक अज्ञात कारणों से खेतों में आग लग गई थी ।
आग इतनी विकराल होने के कारण आसपास के करीब करीब 80 हेक्टेयर भूमि पर स्थित 27 खेतों में फैल गई।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समय खेतों में सूखी फसल होने के कारण आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया । आग की लपटे देख आसपास के गांव से ग्रामीण जन एकत्रित हो गए ।
और दमकल को सूचना दी गई । इसके बाद जालौर से करीब 1 घंटे बाद मात्र एक दमकल मौके पर पहुंची। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से करीब सात आठ ट्रैक्टरों के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
Jalore fire से लाखों रुपये का चारा जलकर राख
आग की सूचना पर पटवारी घनश्याम तुरंत मौके पर पहुंचे। एक घंटे बाद भवरानी चोकी प्रभारी दीप सिंह व सरपंच गोविन्द राम सुथार भी मौके पर पहुँचे।
पटवारी व सरपंच ने आग की रिपोर्ट तैयार करके विभाग को भेज दी है जिससे आग से हुए नुक़सान का मुआवजा मिल सके।
हालांकि अभी तक आग से किसी जानमाल की हानी नहीं हुई है लेकिन खेतों की बाड़, पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए ।
फसल काटने का सीजन होने के कारण सभी खेतों मे बड़ी मात्रा मे सुखा चारा प़डा था जो जलकर राख हो गया ।
ब्रेकिंग न्यूज हेतु होम पेज विजिट करे : Click here