Bbnews29

Cyber frod with wife of SP Jalore

जालोर SP की पत्नी से साइबर ठगी का प्रयास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Cyber frod with wife of SP Jalore

Cyber frod with wife of SP Jalore

देश में डिजिटल अरेस्ट से ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है । जालसाज आम लोगों के साथ साथ अब VIP को भी निशाना बना रहे है।

जालोर पुलिस अधीक्षक की पत्नी से ठगी के प्रयास का मामला

जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव की पत्नी से ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है।

गनीमत यह रही कि SP की पत्नी की सजगता से साइबर अपराधियों के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके।

क्या था मामला

SP ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि मंगलवार को दिन में किसी अज्ञात नंबर से पत्नी को फोन कॉल आया । कॉलर ने बेटे के बारे में बिल्कुल सटीक जानकारी दी।

उसने बताया कि बेटा बिट्स पिलानी में MBBS की पढ़ाई करता है। उसके नाम पर एक बैंक अकाउंट भी है।

कॉलर ने पत्नी को बेटे के ड्रग्स केस में गिरफ्तारी की बात बताई । बेटे की पुलिस गिरफ्तारी की बात सुनकर एकबारगी पत्नी घबरा गई ।

कॉलर ने बताया कि बेटे को छुड़ाने की एवज में पैसा देना होगा । उसने अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने को कहा ।

पत्नी ने दिया सूझबूझ का परिचय

पत्नी ने कॉलर का फोन काट कर अपने पति यानी SP साब को फोन लगाकर समस्त घटना की जानकारी दी।

यादव जी ने स्थिति को तुरंत भांपते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है ये साइबर ठग है जो तुझे ठगने वाले थे।

साइबर ठगों को इस बात की भनक लगते ही फोन डिस्कनेक्ट कर दिया । छानबीन करनें पर पता चला कि कॉल मध्यप्रदेश से आ रहा था।

 

संबंधित SP से छानबीन की गुजारिश की

जालोर SP ने संबंधित अधीक्षक को कॉल करके ठगों का पता लगाने की गुजारिश की ।

जालोर SP का कहना है कि आजकल साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है । अपराधी पहले पूरी डिटेल जुटाते है , बाद में निशाना बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते है।

उन्होंने लोगों से इस प्रकार के किसी भी मामले को सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

For more information

Team Bbnews29: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button